NEWS: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, ग्राम महेंद्री के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, इन्होंने कराई शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध, पढ़े खबर

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, ग्राम दड़ौली के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, इन्होंने कराई शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध, पढ़े खबर

NEWS: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, ग्राम महेंद्री के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, इन्होंने कराई शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध, पढ़े खबर

जावद। जनपद क्षेत्र के बच्चो में शिक्षा जागृति के लिए समाज के संपन्न वर्ग को आगे आना चाहिए। शिक्षा ही वह मध्यम है, जिससे समाज और देश का विकास हो सकता है। ये विचार जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय महेंद्री में बच्चो को प्रोत्साहन प्रदान के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर शाला के बच्चो को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाने वाले भामाशाह रामनिवास फाकरिया का सम्मान कर समाज के धनाढ्य लोगो को फाकरिया से प्रेरणा लेने की अपील की। 

इस अवसर पर शाला अध्यक्ष विरम गुर्जर की अतिरिक्त कक्ष की मांग को जल्द पूरा करने का वादा किया। उन्होंने उपस्थित सरपंचों, जनपद सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा आज से शुरू हुए सेवा पखवाड़े में अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने की अपील की। 

मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा ने कहा कि, भामाशाह रामनिवास फाकरियां ने शाला के बच्चो को प्रोत्साहन में सहायक शैक्षणिक सामग्री का सहयोग कर एक मिसाल प्रस्तुत की है। समाज और सरकार को ऐसे ही दानवीर व्यक्तियों की जरूरत है। कार्यक्रम में अपनी ओर से सहायक शैक्षिक सामग्री बच्चो को सोपते हुए भामाशाह महादेव सैंड प्लांट के संचालक रामनिवास फाकरिया ने कहा कि, मुझे शाला शिक्षको प्रहलाद पाटीदार, संजय नागोरी और भरत सेन ने मुझे मेरे व्यवसाय से हो रही आय से कुछ राशि से शाला के बच्चो को सहायक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया। जो मुझे अच्छा लगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन मनाकर शाला के बच्चो को सामग्री देने के पंचायत सरपंच मिश्रीलाल गुर्जर का प्रस्ताव भी मुझे अच्छा लगा। ईश्वर ने मुझे दिया है, मेने समाज को।इसमें भामाशाह जेसी कोई बात नही है। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए की सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री मोदी की फोटो पर गुलाल लगाकर मिठाई वितरण करके मोदी के स्वस्थ और यशस्वी जीवन की प्रार्थना की।

इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश अहीर, विधायक प्रतिनिधि भरत जाट, जनपद सदस्य मंजूबाई मांगीलाल भील, कुंडला सरपंच उगमसिंह राजपूत, नीलिया सरपंच अर्जुन सिंह जाट, उपसरपंच मांडा किशोर पाटीदार झिरमिर, मांडा पंचायत के पूर्व सरपंचों घीसालाल पाटीदार, हरिराम पाटीदार, नारायण माली, भाजपा कार्यकर्ता गोपाल गुर्जर महेंदी, अमरसिंह गुजर, लक्ष्मण गुर्जर, झिरमिर, संकुल जनकपुर प्रभारी रोनाल्ड शांतवन, जनशिक्षक प्रभुलाल पाटीदार, पंचायत सचिव गोपाल टेलर सहित ग्राम पंचायत के पंच और कर्मचारी मौजूद थे।