BIG NEWS : मनासा रोड़ पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने का मामला, शिकायत के बाद हरकत में आई पिपलियामंडी पुलिस, 9 लोगों पर FIR दर्ज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मनासा रोड़ पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने का मामला

BIG NEWS : मनासा रोड़ पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने का मामला, शिकायत के बाद हरकत में आई पिपलियामंडी पुलिस, 9 लोगों पर FIR दर्ज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। बुधवार को मनासा रोड का चक्काजाम और प्रदर्शन करने वाले मामले में नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन की शिकायत के बाद पुलिस ने चक्काजाम करने वाले 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही निकाय के डम्पर व जेसीबी मशीन को रोका गया व शासकिय कार्य मे बाधा पहुँचाई। CMO प्रवीण सेंन ने पिपलियामंडी थाने पर लिखित आवेदन दिया। 

जिस पर पिपलिया पुलिस ने आशीष पिता रामगोपाल गुप्ता, भरत पिता किशनलाल शर्मा, रामगोपाल पिता भेरुलाल गुप्ता, हेमन्त पिता भरत शर्मा, दीपक कैथवास, विनोद पिता कारूलाल लौहार, हेमन्त पिता बाबुलाल उणीयारा (माली), मुकेश पिता भंवरलाल पोरवाल, प्रदीप पिता बंशीलाल माली व अन्य व्यक्तियों सभी निवासी पिपलियामंडी के विरूद्ध अपराध धारा- 126 (2), 189 (1), 189 (2), 190, 132 भा.न्या.सं. का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू की।

यह था मामला- 

पिपलियामंडी नगर के टीलाखेड़ा बालाजी के पीछे के रहवासियों ने बुधवार को रोड, नालियां नही बनने को लेकर के करीब 2 घंटे तक मनासा रोड पर बिना किसी सूचना के चक्काजाम कर प्रर्दशन किया, चक्काजाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

मनासा रोड पर बिना सूचना के प्रदर्शन और चक्काजाम वाले मामले में 9 लोगो सहित अन्य पर FIR दर्ज की गई है वही वीडियो के आधार पर और भी आरोपी बनाए जाएंगे अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है पर जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- पिपलियामंडी चोकी प्रभारी रितेश नागर