BIG NEWS: जब क्षेत्र में हुई ये बड़ी चोरी, तो शिकायत पहुंची नारायणगढ़ थाने, फिर एक्शन में आई पुलिस, और 24 घंटों में खुलासा, ये सामग्री तो जप्त, पिपलियामंडी क्षेत्र का आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
जब क्षेत्र में हुई ये बड़ी चोरी
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शीघ्र पतारसी हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर निराकरण करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एएसपी गौतम सोलकी द्वारा किया जा रहा है। उक्त अनुकम में मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक- 26 फरवरी को अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित राम टावर के नीचे स्थित कमरे में रखें साउण्ड सिस्टम एवं अन्य यंत्रों को चोरी के संबंध में मशरूका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को फरियादी राज पाटीदार निवासी नारायणगढ़ ने थाने पर रिपोर्ट कराई कि, गोपाल मंदिर के पीछे बने कमरे में रखे साउण्ड सिस्टम एम्पलीफायर एवं अन्य यंत्र मय सम्पूर्ण युनिट करीब 1 लाख 4 हजार 760 रूपये कीमत अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर चुरा कर ले गये। जिस पर थाने में अपराध कमांक- 44/24 धारा- 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी द्वारा नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया। जिसमें दिनांक- 26 फरवरी की रात 11 से 11:30 बजे के बीच एक सफेद रंग की मारूति स्विफ्ट वीडीआई कार घटना स्थल पर रूकना और 15 मिनिट में ताला तोड़कर सामान ले जाना दर्शित हुआ।
इस संबंध में रूट के सम्पूर्ण सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया, जो कार घटना कारित करने के बाद नारायणगढ़ से गुडभेली होते हुए पिपलियामंडी की तरफ जाना दर्शित हुई। आरोपियों द्वारा कार को घटना कारित करते समय साईड में लगाने के कारण उनके चेहरे सीसीटीवी में कैद ना होने के कारण मात्र बिना नंबर की स्विफ्ट वीडीआई के आधार पर आरोपियों एवं कार की मुखबीर तंत्र के माध्यम से पतारसी करते कार की शिनाख्त की।
उक्त कार की पतारसी करने के प्रयास किये गये, फिर कार आरोपी घनश्याम पिता समरथ चौहान बावरी (22) निवासी पिपलिया पंथ की होना पाई गई। जिसे तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक- आरजे.06.सीबी.0250 को जप्त किया। साथ ही चोरी की गई संपत्ति बरामद की। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि, उक्त घटना उसने समरथ मेघवाल निवासी बरखेडा वीरपुरिया द्वारा कारित की गई। आरोपीगण पूर्व से डीजे संचालन का कार्य करता था। जिन्हे यह मालुम था कि, उक्त साउण्ड सिस्टम बंद अवस्था में गोपाल मंदिर के पीछे बंद कमरे में पड़ा हुआ है।
यह गिरफ्तार, तो यह फरार-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी घनश्याम उर्फ गन्ना पिता समरथ बावरी (22) निवासी पिपलिया पंथ को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी शांतिलाल मेघवाल निवासी बरखेडा वीरपुरिया की तलाश कर रही है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरी. अनिल रघुवंशी था.प्र. नारायणगढ, उनि राजु अहिरवार, प्रआर आशिष बैरागी सायबर सेल मंदसौर, आरक्षक चालक हुकुमसिंह, उदलसिंह, संजय, हैप्पी सिंह एवं शैलेन्द्र सिंह थाना पिपलियामंडी का सरहानीय योगदान रहा।