NEWS: रक्तदाता क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पढ़े खबर
रक्तदाता क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। शासकीय चिकित्सालय में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नीमच ब्लड बैंक रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से रक्तदाता क्लब मनासा व जन अभियान परिषद टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया।
रक्तदाता क्लब आयोजनकर्ताओं ने जानकारी देते बताया कि, रक्तदान शिविर के एक दिन पूर्व शनिवार को देर शाम नगर के मुख्य मार्गो पर क्लब के सदस्यों ने रक्तदान जीवनदान के तहत रक्तदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वही रक्तदान शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 130 से अधिक यूनिट का रक्तदान हुआ। शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ रक्तदाता क्लब द्वारा रक्तदान करने वाले युवाओ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्तदाता क्लब प्रमुख राकेश खिंची व अश्विन सोनी ने बताया कि, जरूरतमंद लोगों को नीमच सहित मध्य प्रदेश के किसी भी नगर में मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ती है, तो सीधा क्लब के किसी भी मेंबर से संपर्क कर सकते है हमारी टीम अन्य संस्था के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाएगी।