BIG NEWS: किसी वाहन का चालक शराबी, तो किसी ने लोगों की जान डाली जोखिम में, चैकिंग में यातायात पुलिस ने धरा, फिर ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही, नियमों का उल्लंघन करने वालों की जेब हुई ढीली, पढ़े खबर
किसी वाहन का चालक शराबी, तो किसी ने लोगों की जान डाली जोखिम में, चैकिंग में यातायात पुलिस ने धरा, फिर ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही, नियमों का उल्लंघन करने वालों की जेब हुई ढीली, पढ़े खबर

नीमच। जिले में बढ़ते सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने एवं बस से क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाने को लेकर दो वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही ओवर स्पीड वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर शमन शुल्क भी वसूला गया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 25.04.2022 को यातायात पुलिस टीम द्वारा स्थानीय चौकन्ना बालाजी मंदिर रोड पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पिकअप आरजे 17 जीए 6892 के चालक तूफान पिता परमानन्द धाकड़ 27 साल निवासी भीमपूरा थाना भानपुरा जिला मंदसौर को रोका।
जहां उक्त वाहन चालक अत्याधिक शराब के नशे में वाहन चलाये पाये जाने पर मौके पर पंचानामा तैयार वाहन जप्त किया। बाद में थाने लाकर ब्रेथेंनएनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब के नशे होने की पुष्टि पाई गई। जिसका प्रकरण तैयार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां इसे दस हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 21.04.2022 को प्राइवेट बस स्टैंड नीमच पर चैकिंग के दौरान एकता बस क्रमांक एमपी 43 पी 819 को नीमच से रतलाम जाते समय चेक किया गया। जिसकी सवारी क्षमता 35+2 की क्षमता में पास होकर 47 सवारी बैठी पाई गई। जो क्षमता से 10 सवारी अधिक थी, जिसका मोटर पंचनामा बना कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसे भी दस हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
चालानी कार्यवाही के दौरान वसूला समन शुल्क-
दिनांक 26.04.2022 को चालानी कार्यवाही के तहत 46 ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिनसे कुल समन शुल्क 46,000/- रुपये वसुले गये। साथ ही अन्य वाहन के 14 चालान बनाकर समन शुल्क 9,000/- रुपये वसुल किये गये। इस प्रकार कुल चालान 60 समन शुल्क 55000/- रुपये वसुल किये गये। कुल चालन 62 समन शुल्क 75,000/- हजार रूपये वसुल किये गये।
नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे एवं सम्पूर्ण वेध कागजात के साथ वाहन चलाये अन्यथा आपके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही कि जा सकती है।