NEWS : रतनगढ़ के इस क्षेत्र में पहुंचे सखलेचा, हुए भारत संकल्प यात्रा में शामिल, विधायक ने कराया केंद्र की इन योजनाओ से अवगत, पढ़े खबर

रतनगढ़ के इस क्षेत्र में पहुंचे विधायक सखलेचा,

NEWS : रतनगढ़ के इस क्षेत्र में पहुंचे सखलेचा, हुए भारत संकल्प यात्रा में शामिल, विधायक ने कराया केंद्र की इन योजनाओ से अवगत, पढ़े खबर

जावद विधानसभा के माननीय विधायक  ओमप्रकाश सखलेचा  ने आज ग्राम पंचायत बोरदीया एवं कांकरिया तलाई में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के शिविर में शामिल होकर उपस्थित जनों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। 

साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने देश को विकसित भारत बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल जी चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत जी बंजारा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभुलाल जी धाकड़, कांकरिया तलाई सरपंच शंकरलाल जी धाकड़,पुर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा देवीलाल जी धाकड़,अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक मेघवंशी,बोरदिया सरपंच यशोदा बाई मेहर,सुरेश जी मंडोवरा,रामसुख प्रधान, शिवनन्दन छीपा, आईटी सेल प्रभारी नितेश सेन, विनोद पाटीदार,ईश्वर पाटीदार, विनोद पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, व सभी गांव वासी, प्रशासनिक अधिकारी, मोजुद रहे‌।