NEWS : रामपुरा के शासकीय अस्पताल को मिली डोम और पेवर ब्लॉक की सौगात, लाखों की लागत से होगा निर्माण, विधायक मारु ने किया लोकार्पण, तो ये भी रहें मौजूद, पढ़े खबर
रामपुरा के शासकीय अस्पताल को मिली डोम और पेवर ब्लॉक की सौगात
रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। मनासा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास के कार्य आपके आशीर्वाद एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से चल रहे है, इसी कड़ी में रामपुरा नगर के शासकीय चिकित्सालय में कॉविड केयर हेतु डोम निर्माण एवं पेवर ब्लॉक का शुभारंभ किया गया। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने उपस्थित जन समुदाय के बीच कहीं। इस अवसर पर मारू ने कहा कि, इस कॉविड केयर भवन बनने से जहां मरीजों को भरपूर सुविधा मिलेगी। वहीं अच्छा स्वास्थ्य लाभ भी उन्हें मिलेगा इसी के साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजो को गर्मी से राहत के लिए कूलर की व्यवस्था भी अभी से कर दी गई है, साथ ही इस चिकित्सालय में उचित डॉक्टरों की व्यवस्था भी हो चुकी है।

इस बीच मारू ने जीबीएस वायरस की रोकथाम हेतु एवं सावधानी के निर्देश देते हुए आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को कहा कि बच्चों में इससे संबंधित कुछ लक्षण दिखे तो तुरंत ही संबंधित चिकित्सक को सूचना देवे एवं उनका पूर्ण ध्यान रखें वही शुद्ध पेयजल के भी निर्देश दिए गए इससे पूर्व कोविड केयर ड्रोम का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने किया।

समारोह मे जिला महामंत्री नरेंद्र मालवीय, जिला उपाध्यक्ष टीना चंदन देवड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक प्रतिनिधि दीपक मरचा, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा, दिलखुश मानक अहिरवार, मनासा मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के खद्दोत मंचासीन थे। अंत में आभार प्रदर्शन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार ने माना।

कार्यक्रम का संचालन अजय विश्वास जोशी ने किया, इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण, कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, नगर एवं क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित थे। इस कॉविड केयर ड्रोम के बनने से मरीजों को निश्चित रूप से पूर्ण सुविधा उपलब्ध होगी।
