NEWS : बस्ती के बच्चों की शानदार मकर संक्रांति, प्रेरणा समाजोत्थान समिति ने बांटी रंगबिरंगी पतंगें, शुभकामनाएं दी और शिक्षा के लिए किया प्रेरित, पढ़े खबर

बस्ती के बच्चों की शानदार मकर संक्रांति

NEWS : बस्ती के बच्चों की शानदार मकर संक्रांति, प्रेरणा समाजोत्थान समिति ने बांटी रंगबिरंगी पतंगें, शुभकामनाएं दी और शिक्षा के लिए किया प्रेरित, पढ़े खबर

नीमच। मकर संक्रांति पर झुग्गी बस्तियों के बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्हें अपनी पसंद की पतंग और डोर मिली। मकर संक्रांति की सुबह दान पुण्य धर्म लाभ का दौर शुरू हुआ तो दूसरी तरफ सामाजिक संस्था प्रेरणा समाजोत्थान समिति की टीम झुग्गी बस्तियों में पहुंची। खुशियां बांटने की शुरुआत चौकन्ना बालाजी को तिल गुड़ और पतंग अर्पित कर की गई। इसके बाद समीप ही बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को एकत्रित किया गया। 

फिर एक एक कर उनके हाथों में रंगबिरंगी पतंग और डोर थमाई गई तो बच्चे मारे खुशी के झूम उठे। बच्चों को रेवड़ी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ प्रेरणा ठाकरे ने बच्चों और उनके परिजनों को सनातन संस्कृति में मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताया और उन्हें शुभकामनाएं दी। संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ महिपालसिंह चौहान, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, हर्ष खाटरा आदि ने भी शुभकामनाएं दी और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। 

संस्था के आदित्य सागर, अक्षत चौरसिया, दिव्यांशु सागर, शुभम कोटवानी, प्रणव परिहार, प्रतिभा चौधरी, प्रगति चौधरी, संस्कृति जैन आदि के साथ टीम ने उमावि क्रमांक 2 परिसर में खुले में रहने वाले परिवारों के बच्चों सहित अन्य बस्तियों में पतंग डोर और रेवड़ी के साथ मकर सक्रांति की खुशियां बांटी।