OMG: एक दिन पहले मिली लाश, आज शिनाख्त, अब सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियों, कौन मार रहा मृतक भंवरलाल को थप्पड़ पे थप्पड़, मारपीट से हुई मौत, या कारण कुछ और...! मामला मनासा क्षेत्र का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

एक दिन पहले मिली लाश, आज शिनाख्त, अब सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियों, कौन मार रहा मृतक भंवरलाल को थप्पड़ पे थप्पड़, मारपीट से हुई मौत, या कारण कुछ और...! मामला मनासा क्षेत्र का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

OMG: एक दिन पहले मिली लाश, आज शिनाख्त, अब सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियों, कौन मार रहा मृतक भंवरलाल को थप्पड़ पे थप्पड़, मारपीट से हुई मौत, या कारण कुछ और...! मामला मनासा क्षेत्र का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच, (राजू नागदा ''दास्सा'' )। बीते गुरूवार की शाम 4.30 बजे के करीब मनासा स्थित मारूति शो रूम रामपुरा रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला था। जिसकी शिनाख्त बाद में भंवरलाल पिता शांतिलाल चत्तर (जैन) 65 साल निवासी ग्राम सरसी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम के रूप में की गई।

बाद में मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मनासा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक कल रामपुरा रोड स्थित एक मिट्टी के ढेर पर बैठा था कि अचानक गश खाकर गिर गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना बाद में वहां मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।

मानसिक रूप से था कमजोर, चित्तौडग़ढ़ से हुआ था लापता-

जानकारी के अनुसार मृतक भंवरलाल बचपन से ही मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। वहीं उसकी शादी भी नहीं हुई थी। बीते दिनों मृतक अपने परिजनों के साथ राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ घुमने गया था। जहां से अचानक वह परिजनों से बिछड़ गया। जिसे लेकर परिजनों द्वारा खोजबीन के कापी प्रयास किए गये। लेकिन नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा चित्तौडग़ढ़ थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

मारपीट का विडियों सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल-
मनासा पुलिस जहां मृतक की शिनाख्ती पश्चात पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर अपनी आगे की कार्यवाही में जुटी थी कि इसी बीच मृतक से जुड़ा एक विडियों सोशल मिडिया वायरल हो गया। जिसमें एक युवक द्वारा मृतक के साथ मारपीट की जा रही है। हांलाकि यह विडियों कब और कहां का है, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। इस संबंध में मनासा थाने के मर्ग जांचकर्ता अधिकारी सउनि. श्रवणसिंह तंवर से जब हिन्दी खबरवाला ने बात की तो उनका कहना था कि पीएम रिपोर्ट व अन्य साक्षों के आधार पर अगर इस प्रकार के किसी विडियों की पुष्टि अगर होती है, तो इस मामले में जो भी उचित कार्यवाही होगी व की जायेगी।

क्लिक करें और देखें वीडियों-