NEWS : कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पढ़े खबर
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण
नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर की निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं निगरानी की व्यवस्था करने अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित किए जाने वाले निगरानी कक्ष में कूलर पंखे एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए, कलेक्टर ने सुरक्षा बलों के लिए भी कूलर पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने सुरक्षा बलों को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना परिसर की कड़ी निगरानी करने और बिना परिचय पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं करने देने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना परिसर में आवश्यक बेरी केटिंग्स एवं स्टॉपर लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दी खबरवाला व्हाट्सएप्प ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे-