NEWS: रामपुरा में हुआ कई विकास कार्यों का भूमिपूजन, क्षेत्रीय जनता को लेकर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े रूपेश सारू की ये खबर
रामपुरा में हुआ कई विकास कार्यों का भूमिपूजन, क्षेत्रीय जनता को लेकर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े रूपेश सारू की ये खबर
रामपुरा। क्षेत्र की जनता ने जो त्याग व बलिदान रिंगवाल निर्माण में दिया है, साथ ही गांधी सागर जलाशय का पानी तक इस क्षेत्र को अब तक नहीं मिल पाया है। रामपुरा क्षेत्र की जनता ने इस जल को भी दूसरे प्रदेश में देकर जो बलिदान दिया है। वह अपने आप में बहुत गौरव की बात है। इसके लिए क्षेत्र की जनता सम्मान की पात्र है। इसी सम्मान व बलिदान को देखते हुए क्षेत्र की जनता का निश्चित रूप से हक बनता है कि क्षेत्र का विकास निरंतर हो और इन्हीं का पानी इनको मिल सकें।
इसलिए भाजपा सरकार व क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयासों से बहुत जल्दी ही गांधी सागर का पानी क्षेत्र की जनता को पेयजल एवं सिंचाई हेतु प्राप्त होगा और साथ ही रामपुरा क्षेत्र की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उक्त उद्बोधन नीमच जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने रामपुरा में 1495.32 लाख के रिंगवाल उन्नयन वह नवीन पंपिंग स्टेशन निर्माण सहित 70 लाख 50 हजार नगर परिषद के विकास कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में कहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूं, क्षेत्र की जनता ने जो पीड़ा सही है इसका दुख दर्द को समाप्त कर इस क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों पर करने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। शीघ्र ही रामपुरा व मनासा विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि रामपुरा नगर वैभवशाली नगर है, निश्चित ही भाजपा सरकार व क्षेत्र के विधायक के नेतृत्व में दिनों दिन तरक्की करेगा।
मंच पर रामपुरा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष मदन रावत सहित पदाधिकारीगण मंचासीन थे। इससे पूर्व प्रारंभ में प्रभारी मंत्री सहित अतिथियों ने कन्या पूजन व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत व सम्मान हुआ। कार्यक्रम का संचालन बी.एल. बसेर एवं आभार चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, जल संसाधन विभाग अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद रामपुरा के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।