NEWS : नशा तस्करी के खिलाफ पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ जप्त, तो तीन आरोपी भी गिरफ्तार, अब इन दो की तलाश, पढ़े खबर
नशा तस्करी के खिलाफ पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पिपलिया। स्थानीय पुलिस ने 60 किलो डोडाचुरा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही दो आरोपी फरार है। एनडीपीएस एक्ट कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन पुलिस रिमांड पर सोपने के आदेश दिए है।
पिपलियामंडी टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान कनघट्टी पोवल्ली फंटे पर मारूती स्वीफ्ट कार क्रमांक MP.09.CC.2910 को रोका। जिसमे ड्रायवर सीट पर जगदीश पिता मालूराम पाटीदार निवासी दांतीवास थाना बिनमाल जिला जालौर राजस्थान, साईड की सीट पर गुडभेली बड़ी निवासी परमेश्वर पिता कैलाशचन्द्र पाटीदार व पीछे की सीट पर पुष्कर पिता कन्हैयालाल पाटीदार बैठे मिले।
कार की तलाशी लेने पर 03 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 60 किलोग्राम डोडाचुरा मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। डोडाचूरा व कार को जप्त किया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डोडाचूरा किशन पिता भंवरलाल पाटीदार व दिलीप पिता भेरूलाल पाटीदार दोनो निवासी गुडभेली से लेना बताया। पुलिस ने इन दोनों पर भी केस दर्ज किया है। जो फरार है। इनकी पुलिस तलाश के रही है।