NEWS : इनरव्हील क्लब का प्रोजेक्ट थैलेसीमिया, गंभीर बीमारी को दूर करने का संकल्प, मशाल जलाकर आगाज, नीमच में यहां विशेष सेमीनार और निःशुल्क शिविर संपन्न, पढ़े खबर

इनरव्हील क्लब का प्रोजेक्ट थैलेसीमिया

NEWS :  इनरव्हील क्लब का प्रोजेक्ट थैलेसीमिया, गंभीर बीमारी को दूर करने का संकल्प, मशाल जलाकर आगाज, नीमच में यहां विशेष सेमीनार और निःशुल्क शिविर संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच द्वारा थैलेसीमिया जैसी गम्भीर बीमारी को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन के संकल्प के तहत ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डिपार्टमेंट के सभागार में एक विशाल सेमीनार एवं निःशुल्क ब्लड चेक-अप केम्प का आयोजन किया गया। छात्रों से खंचाखच भरे हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता सत्येन्द्र सिंह राठौर ने माँ सरस्वती एवं ओलीवर गोल्ड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव प्रेरणा शर्मा ने किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा ने किया। 

सी.सी.सी. चेयरमैन संगीता जोशी ने बताया कि मण्डल 304 की चेयरमैन विभा सिंह द्वारा पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया को प्रोजेक्ट थैलेसीमिया का कार्डिनेटर बनाया गया है। जिसमें उन्हें मण्डल के पचास क्लबों में थैलेसीमिया जागरूकता शिविर एवं ब्लड चेक-अप केम्प लगवाने हैं। इस अवसर पर डॉ. माधुरी चौरसिया ने कहा मण्डल अध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई जिम्मेदारी का निर्वहन के थैलेसीमिया के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सत्येन्द्र सिंह राठौर संरक्षक थैलेसीमिया जन-जागरण समीति के सहयोग से वे भोपाल, छिन्दवाड़ा, खण्डवा, इन्दौर, इटारसी, मन्दसौर, रतलाम एवं अन्य शहरों में करीब पचास केम्प लगवा कर करेंगी। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता सत्येन्द्र सिंह राठौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा थैलेसीमिया एक गम्भीर बीमारी के जिसके 5 लाख मरीज भारत में हो गए हैं, इस बीमारी को जागरूकता से रोका जा सकता हैं। यह थैलेसीमिया एक गंभीर आनुवांशिक एक रोग हैं जिसमें शरीर में हीमोग्लोबिन बनने की प्रक्रिया बाधित हो जाती हैं जिसमें रोगी को बार-बार खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती हैं। यह बीमारी माता-पिता दोनों के जीन से बच्चों में आती हैं, यदि दोनों थैलेसीमिया माइनर है तो उनके बच्चे में मेजर होने की संभावना बढ़ जाती है। अतः विवाह के पूर्व जन्म कुंडली के मिलाने से पहले थैलेसीमिया की जांच करवाना जरूरी हैं।

निःशुल्क ब्लड चेक-अप केम्प में 200 छात्रों एवं शिक्षकों ने अपना ब्लड सेम्पल दिया जिसकी रिपोर्ट उन्हें मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा डॉ. माधुरी चौरसिया एवं सत्येन्द्र सिंह राठौर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में प्रोजेक्ट थैलेसीमिया को एक मशाल जलाकर लांच किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश पाटीदार, ऋचा सक्सेना, डॉ. चंचल पांचाल, डॉ. दुर्गा चौहान, सिम्मी सलूजा, सरिता पाटीदार, नीलिमा भण्डारी, ललिता भंसाली एवं बड़ी संख्या में स्टॉफ, इनरव्हील सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सरोज गांधी ने किया एवं आभार तृप्ति दुआ ने किया।