BIG BREAKING : नारायणगढ़-मल्हारगढ़ के बीच भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को रौंदने के बाद झाड़ियों में घुसी बस, पलटने से ऐसे बची, सभी यात्री सुरक्षित, मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़े खबर
नारायणगढ़-मल्हारगढ़ के बीच भीषण सड़क हादसा
मंदसौर। जिलें के नारायणगढ़ और मल्हारगढ़ के बीच रेलमगरा गांव के मुख्य मार्ग पर अभी-अभी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बाइक सवार को रौंदने के बाद यात्री बस खाई में उतर गई, और झाड़ियों के कारण पलटने से बच गई, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और जानकारी मिलते ही मौके डायल- 112 सहित संबंधित थाने की पुलिस पहुंची।

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलटने वाली इस बस का नाम सय्यद बस बताया जा रहा है। फिलहाल बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाइक सवार के मौत होने की जानकारी भी सामने आ रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।
