NEWS: ऑपरेशन चेतना... नागदा के इस स्कूल में सेमिनार का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दिए आवश्यक टिप्स, दी कई अहम जानकारियां, पढ़े खबर

ऑपरेशन चेतना... नागदा के इस स्कूल में सेमिनार का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दिए आवश्यक टिप्स, दी कई अहम जानकारियां, पढ़े खबर

NEWS: ऑपरेशन चेतना... नागदा के इस स्कूल में सेमिनार का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दिए आवश्यक टिप्स, दी कई अहम जानकारियां, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव

नागदा। ऑपरेशन चेतना के तहत थाना बिरलाग्राम क्षेत्र के आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 से 12 वीं तक की छात्राओं का सेमिनार आयोजित किया। जिसमें इंस्पेक्टर श्रीपाल, सब इंस्पेक्टर योगिता उपाध्याय, आरक्षक पूजा नाहटा, नगर रक्षा समिति सदस्य कन्हैया लाल सम्मिलित हुए, इस दौरान ह्यूमन ट्रैफिकिंग में जब भी कोई ऐसा बच्चा देखें। जिससे मजदूरी कराई जा रही है, या फिर कोई डरा सहमा बच्चा देखने पर तुरंत पुलिस को फोन करके खबर दें, या इस तरह की अपराध की जानकारी से पुलिस को अवगत कराएं। 

अपने आसपास की चीजों से अवेयर रहे, पुलिस को अपना दोस्त समझे। कोई भी घटना होने पर किसी दूसरे या गूगल पर भरोसा करने से अच्छा पुलिस या डायल 100 की मदद ले। इसके साथ ही साइबर क्राइम से निपटने के टिप्स दिए गए, तथा छात्राओं को डिफेंस व पुलिस में जाने के लिए अभी से क्या तैयारी की जाए, उसके बारे में बताया गया। कोई भी छेड़छाड़ का मामला होने पर या किसी भी प्रकार का बैंकिंग फ्रॉड होने पर क्या कार्रवाई की जाती है उसके बारे में समझाया गया। 

व्हाट्सएप पर होने वाले क्राइम से बचने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग करें। अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी वीडियो या ऑडियो कॉल जो अननोन नंबर से आए, उस पर क्लिक ना करें, तथा अनजान लोगों के साथ बात ना करें, फेसबुक में पर भी इसी तरह की सावधानियां रखकर अपराध से बचा जा सकता है। बैंकिंग संबंधी फ्रॉड में अपना ओटीपी किसी को ना बताएं, अपनी निजी जानकारी अकाउंट नंबर आधार कार्ड कहीं ना डालें तथा अनजान कॉल आने पर कभी उसे अपनी बैंकिंग डिटेल ना बताएं।