NEWS : ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य शिविर संपन्न, सैकड़ों श्रमिकों ने लिया लाभ, डॉक्टरों ने जांच के साथ दिया उचित परामर्श, क्या है कंपनी का उद्देश्य, पढ़े खबर

ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य शिविर संपन्न

NEWS : ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य शिविर संपन्न, सैकड़ों श्रमिकों ने लिया लाभ, डॉक्टरों ने जांच के साथ दिया उचित परामर्श, क्या है कंपनी का उद्देश्य, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। नगर के समीप निर्माणधीन ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम करने वाले विभिन्न श्रमिकों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने, विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने को बढ़ावा देने और गंभीर बीमारियों की रोकथाम को सुगम बनाने के प्रयास में, खिमला पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत ऋतिवीक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 

यह शिविर सिविल हॉस्पिटल रामपुरा द्वारा आयोजित किया गया था, इस दौरान प्रोजेक्ट में कार्यरत लगभग 150 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न जांच के माध्यम से जांच करके चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। यह शिविर रित्विक प्रोजेक्ट कार्यरत श्रमिकों में जागरूकता पैदा करने और बीमारी के पूर्ण इलाज की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए शीघ्र निदान में सहायता प्रदान करने के उदेश्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारा प्रयास है बाहर से आए हुए है लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। ताकि स्वास्थ्य सेवाओं से तालमेल बनाया जा सके

शिविर मे रामपुरा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रमोद पाटीदार, डॉ. मनीष पाटीदार, डॉ. रवि मेघवाल, cho कुणाल, cho संजीव पुजारी, सेक्टर सुपरवाइजर कन्हैयालाल वपता, लैब टेक्नीशियन जगदीश राय कुंवर, ममता नुसरत, प्रकाश सिंधवानी, आई टेक्नीशियन द्वारा श्रमिकों की ब्लड प्रेशर नेत्र परीक्षण रक्त परीक्षण सहित कई परीक्षण किए।