BIG BREAKING: दो पक्षों में जमकर मारपीट, घायल युवक अस्पताल से रैफर, अब आमीन की उदयपुर में मौत, मामला स्कीम नंबर- 9 में बिंदौली के दौरान हुए विवाद का, पढ़े खबर

दो पक्षों में जमकर मारपीट, घायल युवक अस्पताल से रैफर, अब आमीन की उदयपुर में मौत, मामला स्कीम नंबर- 9 में बिंदौली के दौरान हुए विवाद का, पढ़े खबर

BIG BREAKING: दो पक्षों में जमकर मारपीट, घायल युवक अस्पताल से रैफर, अब आमीन की उदयपुर में मौत, मामला स्कीम नंबर- 9 में बिंदौली के दौरान हुए विवाद का, पढ़े खबर

नीमच। शहर के स्कीम नंबर- 09 में बिंदौली के दौरान एक ही वर्ग के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्ष घटनाक्रम को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की और से क्रॉस  एफआईआर दर्ज की। वहीं इसी मामले से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। 

दरअसल, घटना के दौरान जो भी व्यक्ति घायल हुए थे। उन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से आमीन बैग की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रैफर किया। जहां उपचार के दौरान आमीन बैग की मौत हो गई है। 

गौरतलब है कि, बीते शुक्रवार की रात शहर के केंट थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर- 09 में शादी समारोह के दौरान बिंदौली निकल रही थी। उसी दौरान यहां एक ही वर्ग के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसका कारण बिंदौली में नाचने के दौरान कहासुनी होना बताया जा रहा है। इसी विवाद के दौरान दोनों पक्षों में चार लोग घायल हो गए, जिनमे आमीन पिता अजीद बैग (22), मजीद पिता सादीक बैग (56), कैफ कुरेश पिता असलम (18), आसिफ पिता मजीद बैग (25), निवासीगण स्कीम नंबर- 09 घायल हो गए। इन्हीं घायलों में से आमीन बैग के सिर में गहरी चोट आई, जिसे उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया। 

थाने में क्रॉस कायमी- 

आपकों बता दें कि, विवाद के बाद दोनों पक्षा एक-एक कर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने शिकायत पर धारा- 323, 294 और 506 में मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस के मुताबिक पहली एफआईआर वसीम पिता मो. हुसैन ने कराई, जिसमे वसीम के घायल होने की बात पुलिस ने कही। जिस पर पुलिस ने आबिद, रशीद, आमीन, पप्पू , जुनैद और रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 

वहीं दूसरी एफआईआर आसिफ पिता मजीद बैग ने करवाई। जिसमे पुलिस ने आसिफ, आमीन और मजीद को घायल होना बताया, और इसमे पुलिस ने कैफ कुरैशी, वसीन, शाहरूख और इमरान के विरूध्द मुकदमा दर्ज किया।