NEWS: क्षेत्र के पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, पढ़े खबर

क्षेत्र के पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, पढ़े खबर

NEWS: क्षेत्र के पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, पढ़े खबर

चीताखेड़ा। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं संचालिक की जा रही है। जिसके बाद कुछ लोगों को तो मिल रही है, लेकिन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को अब भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन योजनाओं में संबल योजना और कर्मकार कल्याण योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल है। जिनमे प्रजीकृत मजदूर परिवार भी है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ही अगर पात्र हितग्राहियों को नहीं पाएगा, तो कहीं ना कहीं सरकार की मंशा भी अधूरी नजर आएगी। 

आपकों बता दें कि, इन्हीं योजनाओं के माध्यम से सरकार पिछले तबके के नागरिकों को उपर उठाने के समय-समय पर प्रयास करती है। अब यदि इन्हीं पात्र हितग्राहियों को ही योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो क्या यह माना जाए कि, इसमे जिम्मेदार अधिकारियों की ही कहीं ना कहीं चूक है...!

इसी तरह का एक उदाहरण नीमच जिले के की एक जनपद में देखने को मिला है। जहां सरकार द्वारा संचालित जन कल्यणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलना नकारा साबित हो रहा है। सचांलित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हितग्राहियों द्वारा मूलक परिचय पत्र जारी होते ही आवेदन भी किया जाता है। लेकिन आवेदन के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिलता, और उन्हें लाभान्वित ना करते हुए मात्र भौतिक सत्यापन में ही अपात्र लिख देने के बाद सभी जिम्मेदारियों को समाप्त कर दिया जाता है, और पात्र हितग्राहियों को ही योजना से बाहर कर दिया जाता है। जिसके बाद अंत में हितग्राहीं स्वयं थक हार कर बैठ जाता है। 

क्षेत्र के मजदूरों ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से यह मांग की है कि, शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन मजदूरों को दिलाया जाए, नीमच पंचायत में संबंधित शाखा में पदस्थ बाबू के कार्यकाल की जांच कराई जाए, और उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। जिससे की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय समय पर मिल सकें।