NEWS: सब्जी मंडी गेट पर बेच रहा था ककड़ी, सूचना पर केंट पुलिस की दबिश, ये ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार, पढ़े खबर
सब्जी मंडी गेट पर बेच रहा था ककड़ी, सूचना पर केंट पुलिस की दबिश, ये ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन तथा केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आम्र्स एक्ट मामले में फरार एक ईनामी स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि शेर मोहम्मद पिता अहमद नूर 32 वर्ष निवासी बंगला नंबर 32 नीमच जो कि एक आम्र्स एक्ट के मामले में बीते एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं न्यायालय द्वारा इसका स्थाई वारंट जारी किए हुए था, तो जिला पुलिस कप्तान द्वारा इस पर 500 सौ रूपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
इस बीच केंट पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वारंटी सब्जी मंडी के गेट पर ठेले में ककड़ी व खरबूजा बेच रहा है। जिस पर पुलिस टीम वहां पहुंची और उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही सउनि. कैलाश कुमरे, कैलाश सोलंकी, नागूराम परमार, प्रआ. आदित्य गौड़, आर. आनंदसिंह भाटी, गणेश मालेचा व अजातशत्रु द्वारा की गई।