NEWS : एक्शन मोड में विद्युत विभाग, सावन क्षेत्र में कुर्की की कार्यवाही, बकायादारों के यहां से जप्त की सामग्री, क्या बोले अधिकारी, पढ़े खबर

एक्शन मोड में विद्युत विभाग

NEWS : एक्शन मोड में विद्युत विभाग, सावन क्षेत्र में कुर्की की कार्यवाही, बकायादारों के यहां से जप्त की सामग्री, क्या बोले अधिकारी, पढ़े खबर

नीमच। बिजली विभाग द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं पर नकेल कसी जा रही है। लंबे समय से बकायादारों द्वारा भुगतान राशि जमा नहीं कराने पर विभाग ने बकायादारों पर कुर्की की कार्यवाही का सहारा लिया। 

जिसके चलते मंगलवार को सावन विद्युत वितरण केंद्र द्वारा बकाया उपभोक्ता रोड़ा नंदा बावरी 22 हजार 806, बंशी कृष्णा गायरी 19 हजार 911, बलराम प्रभु राम बावरी 19 हजार 567, राजेंद्र सुशील शर्मा 10 हजार 445, चंपालाल शिवाजी ब्राह्मण 10 हजार 861, रामकन्या बाई गंगाराम गुर्जर 9 हजार 633, प्रभुलाल बाबरू बावरी 21 हजार 619, घीसालाल जगन्नाथ बावरी 14 हजार 591 और बंसीलाल कालूलाल गुर्जर 30 हजार 280 को वसूली नोटिस दिए जाने के बाद भी विभाग को राशि जमा नहीं की गई, जिस पर इनके कुओं पर लगी विद्युत मोटर को जप्त किया। उपरोक्त बकाया उपभोक्ताओं के बैंक खाता फ्रिज करने की कार्रवाई की जा रही है। 

सावन विद्युत वितरण केंद्र के सहायक यंत्री ने जानकारी देते बताया कि, सभी बड़े बकायदारों को विभाग द्वारा कुर्की (जब्ती) का नोटिस दे दिया गया। यदि उपभोक्ता नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करवाते है, तो उनकी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी अपने बकाया बिलों का भुगतान जल्द करें, और वैधानिक कार्रवाई से बचे।