BIG NEWS : MP कैबिनेट की बैठक, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिला तोहफा, तो मध्य प्रदेश में खुलेंगे नकद खाद विक्रय केंद्र, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर, पढ़े खबर

MP कैबिनेट की बैठक

BIG NEWS : MP कैबिनेट की बैठक, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिला तोहफा, तो मध्य प्रदेश में खुलेंगे नकद खाद विक्रय केंद्र, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर, पढ़े खबर

भोपाल। प्रदेश की मोहन सरकार ने महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाया है। सिविल सेवाओं में महिलाओं के लिए अब 33 के बजाय 35 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। इसके साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक की भर्ती के लिए आयु सीमा को दस साल बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। अब 40 के बजाय 50 साल तक उम्र के अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-  

- प्रदेश में खाद आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 254 नकद विक्रय केंद्र खोलने की दी गई स्वीकृति।

- सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 4 पुरानी इकाइयों के स्थान पर 660 मेगावॉट का नया पावर प्लांट लगाने की अनुमति दी गई।

- 7 दिसंबर को होगी नर्मदापुरम में इन्वेस्टर्स समिट।