NEWS : नीट की परीक्षा, तनिशा और चिराग ने मारी बाजी, परिवार के साथ नीमच जिले का नाम नाम रोशन, ये स्थान किया प्राप्त, पढ़े खबर

नीट की परीक्षा

NEWS : नीट की परीक्षा, तनिशा और चिराग ने मारी बाजी, परिवार के साथ नीमच जिले का नाम नाम रोशन, ये स्थान किया प्राप्त, पढ़े खबर

नीमच। तनिशा पाटीदार और चिराग मूलचंदानी ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। दोनों छात्र-छात्रा ने 12 वी की परीक्षा पटवा एकदमी फॉर एडुकेशन से की और बोर्ड परीक्षा मे प्रथम और दूसरा इस्थान प्राप्त किया। 

नीट की परीक्षा में तनिशा पाटीदार द्वारा 648/720 के साथ 12 वी कक्षा मे सम्पूर्ण मंदसौर नीमच जिले मे विज्ञान संकाय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त भी किया। चिराग मूलचंदानी द्वारा 626/720 अंक प्राप्त करके विध्यालय का नाम रोशन किया और माता पिता एवं सभी परिजनो के साथ साथ अध्यापकों को भी गौरान्वित किया। प्रधानाचार्य एच.एस गाड़े द्वारा दोनों छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। इस प्रयास परिश्रम को सम्मान योग्य कदम बताया।