BIG NEWS : रेलवे स्टेशन पर बैठा युवक, ट्रैन के इंतजार में लगी नींद, फिर अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, खुद को बताया पुलिस, और छिन ले गए ये सब, पीड़ित की सुनवाई नहीं, अब न्याय की मांग, घटना पिपलियामंडी की, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

रेलवे स्टेशन पर बैठा युवक

BIG NEWS : रेलवे स्टेशन पर बैठा युवक, ट्रैन के इंतजार में लगी नींद, फिर अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, खुद को बताया पुलिस, और छिन ले गए ये सब, पीड़ित की सुनवाई नहीं, अब न्याय की मांग, घटना पिपलियामंडी की, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। रेलवे स्टेशन यात्री प्रतीक्षालय में एक आदिवासी मजदूर युवक के साथ मारपीट व मोबाइल छिनने का मामला सामने आया है। युवक की रिपोर्ट ना तो पिपलिया पुलिस चोकी ने ली, और ना ही नीमच जीआरपी पुलिस ने, ऐसे में अब परेशान युवक जाएं, तो आखिर कहां...!

जानकारी के अनुसार, राजस्थान प्रतापगढ़ के वार्ड 2 में निवासरत मदनलाल पिता प्रकाश मीणा ने बताया कि, मैं उदयपुर गीताजंलि हॉस्पिटल की केंटीन में भोजन बनाने का कार्य करता हूं... 4 मई 2024 को रात्रि उदयपुर जाने के लिए पिपलिया स्टेशन आया था। मैं रात्रि 9 बजे स्टेशन पर पहुंच गया, ट्रेन 11.30 बजे थी। इस कारण मैं टिकट खिड़की के पास ही बैठा था, इस दौरान मुझे नींद लग गई और मेरी ट्रेन निकल गई। रात्रि में करीब 12 बजे चार व्यक्ति आए, और मेरी तलाशी ली। मेरे पास मेरा मोबाइल व 100 रुपए टिकट लेने के लिए मोबाइल के पीछे लगे हुए थे। 

उन्होंने मुझसे मेरी पहचान पूछी तो मैंने अपना नाम, पता बताया और कहा कि उदयपुर में गीताजंलि हॉस्पिटल में मजदूरी करता हूं, इसके बाद चारों ने मुझे पकड़कर स्टेशन के आगे नीमच की और ब्रिज के यहां ले गए, और मेरा मोबाइल भी छिन लिया। चारों ने मिलकर मुझे लात-घुसों, डंडों से बेरहमी से पीटा। मुझे मारपीट करने वाले व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाले बता रहे थे, लेकिन उनके पास वर्दी नही थी। मेरा मोबाइल नम्बर जिसमें 74270-95355 की सीम भी लगी थी। 

मेरा मोबाइल भी उनके पास ही है। मजदूरी पर जाने के लिए रुपए भी नही है, और मेरा मोबाइल भी मारपीट करने वाले उनक चारों व्यक्ति ने छिन लिया। स्थानीय लोगों ने मुझे पिपलियामंडी पुलिस चौकी में शिकायत करने की बोला, लेकिन वहां गया तो मुझे बोला कि, अभी कोई नही है, बाद में आना। बाद में कुछ लोगों ने मदद कर मुझे नीमच जीआरपी भेजा, लेकिन वहां भी मेरा आवेदन लेने से मना कर दिया। युवक ने इस संबंध में रेल मंत्री व रेल अधिकारियों को शिकायत भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।