BIG NEWS : नीमचवासियो के लिए अच्छी खबर,प्राकर्तिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन,जो चलेगा पुरे 10 दिन,इस समाजसेवी संस्था ने उठाया है बीड़ा,पढ़े ये खबर
BIG NEWS : नीमचवासियो के लिए अच्छी खबर,प्राकर्तिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन,जो चलेगा पुरे 10 दिन,इस समाजसेवी संस्था ने उठाया है बीड़ा,पढ़े ये खबर
नीमच। अन्नपूर्णा सेवा न्यास, नीमच के तत्वावधान में शहरवासियो के हित में 10 दिवसीय प्राकृतिक आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर और सुजोक चिकित्सा शिविर का आयोजन अन्नपूर्णा सेवा न्यास कार्यालय, किशोर विल्स के सामने, अम्बेडकर मार्ग, नीमच पर किया जा रहा है। आमजन हितार्थ आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ 5 जनवरी को किया गया।

इस शिविर में प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक एक्यूप्रेशर एवं सुजोक विशेषज्ञ डॉ. गुलाबराम एमडी, रायसिंह नगर, गंगानगर (राज.) द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक राकेश पप्पू जैन ने बताया कि इस शिविर में लगभग 100 पीड़ित मरीजो ने अपना पंजीयन कराया है और वे प्रतिदिन शिविर का लाभ लेने यहाँ पहुंच रहे हैं। इस शिविर में डॉ. गुलाबराम एमडी एवं उनकी टीम द्वारा पीठ दर्द, माईग्रेन, सरवाईकल, साईटिका, फ्रोजन, शोल्डर सहित विभिन्न रोगोफ्ल का एक्यूप्रेशर, सुजोक, वैक्यूम, चुम्बकीय, हिजामा, काईरोप्रेक्टिस व आधुनिक मशीनो के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय शिविर का समापन 14 जनवरी को किया जाएगा।