BIG NEWS : नीमच के बाद उज्जैन में भी जाली नोट रैकेट का पर्दाफाश, 19 लाख रुपये के साथ सोनू गिरफ्तार, अब इनकी तलाश में जुटी पुलिस, हीरा मिल क्षेत्र में दबिश के बाद खाकी को मिली सफलता, पढ़े खबर
नीमच के बाद उज्जैन में भी जाली नोट रैकेट का पर्दाफाश
नीमच। मध्य प्रदेश के कई जिलों में नकली नोटों के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है, और पुलिस द्वारा अलर्ट रहते हुए सख्ती बरत रही है। मध्य प्रदेश के किसी ना किसी जिले से आएं दिन नकली नोट पकड़ाने की खबरे भी सामने आती है। जहां एक और बीती रात नीमच सिटी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 500-500 के 50 हजार की राशि वाले नकली नोटों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, तो वहीं दूसरी और शुक्रवार को मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने भी लाखों रूपयों के नकली नोटों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के हीरा मिल क्षेत्र में मौजूद चाल में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, और एक युवक को 19 लाख रुपये के नकली नोट के साथ पकड़ा। पुलिस द्वारा सम्भवतः आज ही इस पूरे मामले का खुलासा भी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बीते बुधवार रात पुलिस की टीम ने सोनू नाम के एक युवक के घर पर दबिश दी थी, जहां से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए। जप्त नकली नोटों की कीमत 19 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारों को माने तो पुलिस लंबे समय से सोनू पर नजर रख रही थी, जिसके बाद दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। सोनू का नाम बीते दिनों तेल कांड में भी सामने आया था, जब महाराष्ट्र से आए तेल से भरे ट्रक की हेराफेरी की गई थी। नकली नोट मामले में अधिकारियों का कहना है कि, आरोपित के अन्य साथियों की तलाश जारी है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
