OMG ! नीमच मंडी में किसान फिर निराश, रायड़े से भरी बोरी हुई गायब, CCTV में घटना कैद, पर इस कारण बदमाश खेल गए आंख-मिचौली, पढ़े ये खबर

नीमच मंडी में किसान फिर निराश, रायड़े से भरी बोरी हुई गायब, CCTV में घटना कैद, पर इस कारण बदमाश खेल गए आंख-मिचौली, पढ़े ये खबर

OMG ! नीमच मंडी में किसान फिर निराश, रायड़े से भरी बोरी हुई गायब, CCTV में घटना कैद, पर इस कारण बदमाश खेल गए आंख-मिचौली, पढ़े ये खबर

नीमच। मंडी में एक बार फिर किसान के हाथ निराश लगती दिखाई दे रही है। यहां बदमाशों ने उपज से भरी बोरी को गायब कर दिया। जिसके बाद किसान अपनी शिकायत लेकर मंडी कार्यालय पहुंचा। 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नीमच कृषि उपज मंडी में जिले के ग्राम गिरदौड़ा का किसान चंद्रशेखर पिता नाथूलाल माली अपनी तीन बोरी रायड़े की उपज लेकर पहुंचा। इन तीनों बोरियों की नीलामी की एवज में किसान को बराबर रूपये मिले। फिर किसान अपनी 75 किलों वजनी रायड़े की एक और बोरी लेकर आया। जब किसान बोरी को रख लघुशंका के लिए गया, तो बदमाशों उसकी बोरी गायब कर डाली। जब किसान वापस पहुंचा, तो बोरी मौके से गायब मिली। 

जिसके बाद किसान चंद्रशेखर ने मामले की शिकायत मंडी कार्यालय में की। घटना की जानकारी पर मौके पर लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए, तो बोरी की आड़ में ट्रक खड़ा नजर आया। ट्रक के पीछे बोरी रखने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई, हालांकि मंडी के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।