BIG NEWS : 12 वर्षीय लापता बालिका ट्रेन से सकुशल बरामद,नीमच पुलिस व आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी सफलता,मन्दसौर–कोटा पैसेंजर में मिली बालिका, राजस्थान के प्रतापगढ़ से हुई थी गुमशुदगी; पिता को सुरक्षित सौंपा,पढ़े ये खबर
12 वर्षीय लापता बालिका ट्रेन से सकुशल बरामद,नीमच पुलिस व आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी सफलता,मन्दसौर–कोटा पैसेंजर में मिली
नीमच।
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से लापता हुई 12 वर्षीय बालिका को नीमच पुलिस, आरपीएफ और सिटी थाना बघाना की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यशस्वी सिसोदिया (12 वर्ष), निवासी किला परिसर कॉलोनी, प्रतापगढ़ (राजस्थान), मंगलवार शाम करीब 5 बजे बिना बताए घर से निकल गई थी। इस संबंध में सिटी थाना प्रतापगढ़ से शासकीय लैंडलाइन नंबर एवं सिटी कंट्रोल रूम नीमच को सूचना दी गई थी।

सूचना में बताया गया कि बालिका की साइकिल रेलवे स्टेशन मन्दसौर पर खड़ी मिली है तथा वह ट्रेन क्रमांक 59834 मन्दसौर–कोटा पैसेंजर से कोटा की ओर जाने की आशंका है।
तत्काल एक्शन में आई पुलिस---
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर सउनि के.एल. भाटी के नेतृत्व में पुलिस बल, आरपीएफ स्टाफ एवं सिटी थाना बघाना नीमच की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और संबंधित ट्रेन को अटेंड किया।

ट्रेन के जनरल कोच में मिली बालिका---
जांच के दौरान बालिका ट्रेन के जनरल कोच में एक महिला के साथ सकुशल मिली। इसके बाद बालिका को थाना लाकर चाइल्ड लाइन कक्ष में सुरक्षित रखा गया।
पिता को सौंपा गया---
सिटी थाना प्रतापगढ़ (राजस्थान) से विवेचक एवं बालिका के पिता के थाना उपस्थित होने पर विधिवत दस्तयाबी कार्यवाही पूरी कर बालिका को उसके पिता एवं प्रतापगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी---
समय पर सूचना, त्वरित कार्रवाई और विभिन्न पुलिस इकाइयों के समन्वय से बालिका को सुरक्षित बरामद किया जा सका, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
