BIG NEWS : पिपलिया में स्कॉर्पियो चोरी मामला,नंबर प्लेट बदलकर राजस्थान भागे बदमाश, पुलिस की 2 स्पेशल टीमें अलर्ट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात,चित्तौड़गढ़–दौसा में लगातार दबिश,नयागांव टोल पर मिली अहम लीड,पढ़े ये खबर

पिपलिया में स्कॉर्पियो चोरी मामला,नंबर प्लेट बदलकर राजस्थान भागे बदमाश, पुलिस की 2 स्पेशल टीमें अलर्ट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

BIG NEWS : पिपलिया में स्कॉर्पियो चोरी मामला,नंबर प्लेट बदलकर राजस्थान भागे बदमाश, पुलिस की 2 स्पेशल टीमें अलर्ट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात,चित्तौड़गढ़–दौसा में लगातार दबिश,नयागांव टोल पर मिली अहम लीड,पढ़े ये खबर

मंदसौर। पिपलिया नगर में स्कॉर्पियो वाहन चोरी की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो विशेष टीमें गठित कर राजस्थान भेजी हैं।

टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया कि एक टीम चित्तौड़गढ़ जिले में जबकि दूसरी टीम दौसा जिले में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

फरियादी देवराज गुर्जर की रिपोर्ट के अनुसार, 10 जनवरी की रात उनकी महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो एस-11 (काला रंग) वाहन, रजिस्ट्रेशन नंबर MP 14 ZJ 0736, उनके मकान व दुकान के बाहर से चोरी हो गई। इस संबंध में 11 जनवरी 2026 को पिपलिया मंडी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश----
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो अज्ञात बदमाश स्कॉर्पियो चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया है।

नंबर प्लेट बदलकर राजस्थान की ओर फरार----
जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वाहन की पहचान छिपाने के लिए मध्यप्रदेश की नंबर प्लेट हटाकर राजस्थान (भीलवाड़ा) जिले की पासिंग नंबर प्लेट लगा दी थी। नयागांव टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की गई स्कॉर्पियो कैद हुई है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिले हैं कि बदमाश वाहन को राजस्थान की ओर ले गए।

पुलिस का दावा---
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई स्कॉर्पियो बरामद कर ली जाएगी। लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है।