NEWS: चेक बाउन्स मामले में लम्बे समय से थी तलाश, अब जावद पुलिस के हाथ लगा ये स्थाई वारंटी, पढ़े खबर

चेक बाउन्स मामले में लम्बे समय से थी तलाश, अब जावद पुलिस के हाथ लगा ये स्थाई वारंटी, पढ़े खबर

NEWS: चेक बाउन्स मामले में लम्बे समय से थी तलाश, अब जावद पुलिस के हाथ लगा ये स्थाई वारंटी, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश तथा प्रभारी एसडीओपी जावद राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेक बाउन्स मामले में लम्बे समय से फरार चल एक स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि राधेश्याम पिता मिठ्ठुलाल दमामी निवासी ग्राम मोड़ी जो कि वर्ष 2017 से चेक बाउन्स के एक मामले में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। 
जिसे एक सूचना पर ग्राम मोड़ी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही उनि. नंदसिंह चंद्रावत के साथ ही आर. मनीष पुनिया, चुन्नीलाल व धीरज नरवाल द्वारा की गई।