BIG NEWS: नीमच क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश,एक ओर बांध हुआ लबालब,पानी का ओवरफ्लो बना आकर्षण का केंद्र,सेलानियो का लगने लगा तांता, देखे ये खबर

नीमच क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश,एक ओर बांध हुआ लबालब,

BIG NEWS: नीमच क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश,एक ओर बांध हुआ लबालब,पानी का ओवरफ्लो बना आकर्षण का केंद्र,सेलानियो का लगने लगा तांता, देखे ये खबर

जावद। दो दिन से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से मंगलवार रात को मोरवन बांध लबालब होकर ओवरफ्लो हो गया जावद क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजना वाला तखतमल जैन मोरवन बांध 53 फिट होकर चादर 5 इंच से अधिक चल रही है चादर चलते से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सुबह से ही चादर का नज़ारा देखने सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं ,

जावद व सरवानिया महाराज नगर परिषद में पेयजल की आपूर्ति भी इसी बांध के निस्तारण क्षेत्र में बने कुओं से होती है करीबन 2600 हेक्टेयर में इस बांध से नहरों के माध्यम से रबी सीजन की फसलें गेंहू चना की सिंचाई की जाती है मोरवन बांध की चादर चलने से क्षेत्र के लोगों के साथ साथ किसानों में काफी खुशी का माहौल है ,

डैम की भराव क्षमता 1652.6 फिट है 52.6फिट पर पर पानी झलक जाता है बांध पर बडी संख्या में जिले भर से लोग चादर से गिरते झरनों में नहाने का लुफ्त उठाते है वही वेस्टवेयर के सामने बनी पुलिया के नीचे 40 फीट ऊपर से गिरते झरने का नजारा देखते ही बनता है