NEWS : नीमच का गणपति नगर,जहा विराजेंगे भगवन श्री गणेश,तैयारियां जोरो पर,कॉलोनीवासियों में जबरदस्त उत्साह,पढ़े ये खबर
नीमच का गणपति नगर,जहा विराजेंगे भगवन श्री गणेश
नीमच । श्री गणेशोत्सव को लेकर जिले सहित नीमच शहर में जबरदस्त माहौल नजर आ रहा है। 2 शेष बचे है श्री गणेश चतुर्थी के । धार्मिक बंधुओं में उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। इन्दिरा नगर के समीप स्थित गणपति नगर के प्रसिद्ध गणेश गार्डन में इस बार श्री गणेशोत्सव पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
जानकारी देते हुए गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट कृष्णपालसिंह झाला ने बताया कि शगुन रेसीडेंसी, गणपति नगर व क्लासिक क्राउन कॉलोनी के रहवासियों के संयुक्त तत्वावधान में गणेश गार्डन में दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव पर्व विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन के साथ धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जायेगा। श्री गणेशोत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल व्याप्त है। छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा हैै।
31 अगस्त को दोपहर 1.45 बजे से भव्य स्थापना चल समारोह क्लासिक क्राउन कॉलोनी से निकलेगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ गणेश गार्डन पहुंचेगा जहां शुभ मुहूर्त में विधिवत श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। 10 दिवसीय सांस्कृतिक, सामाजिक व खेलकूद के कार्यक्रम भी रहेंगे जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।