OMG: रात को गश्त करती कुकड़ेश्वर पुलिस, अचानक हुआ बिना नम्बर की कार से सामना, खाकी को देख चालक ने दौड़ाया अपना वाहन, और फिर...!

रात को गश्त करती कुकड़ेश्वर पुलिस, अचानक हुआ बिना नम्बर की कार से सामना, खाकी को देख चालक ने दौड़ाया अपना वाहन, और फिर...!

OMG: रात को गश्त करती कुकड़ेश्वर पुलिस, अचानक हुआ बिना नम्बर की कार से सामना, खाकी को देख चालक ने दौड़ाया अपना वाहन, और फिर...!

नीमच,(राजू नागदा "दास्सा")। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस के रात्रीकालिन गश्तीदल दल ने डोडाचूरा से भरी कार को बरामद करने में सफलता हासिल की। वहीं कार सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात कुकड़ेश्वर थाने के उनि. मोहनसिंह चौहान अपनी टीम के साथ रात्रीकालिन गश्त कर रहे थे। इसी बीच  एक बीना नम्बर की मारुति सुजकी सीफ्ट कार का चालक पुलिस को देख अपने वाहन को ग्राम टामोटी की तरफ भगा ले गया।

जिसका बाद में पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। लेकिन चालक अपने वाहन को ग्राम टामोटी से 02 कि.मी. दूर पुलिया के पास कन्जार्डा रोड कुकडेश्वर के यहां खड़ा कर अंधेरे में भाग निकला।
बाद में कार की तलाशी के दौरान 04 काले रंग के कट्टों से 80 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया।

जिसके बाद अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं प्रकरण में डोडाचुरा के वाहन चालक वाहन स्वामी, स्त्रोत एवं खपतकर्ताओं के संबंध में विवेचना जारी है ।

उक्त कार्यवाही उनि. मोहनसिंह चौहान के साथ ही प्रआ. मनोज भाटी, आर. ईश्वरलाल, अंकित सिंह चौहान, विरेन्द्रसिंह, राजेश तनान, एवं सैनिक सिद्दुराम के द्वारा की गई।