NEWS : लव कुश जयंती की ऐसी धूम,जिसने देखा रह गया दंग,मनासा में निकला आकर्षक चल समारोह,आखिर कुशवाह समाज की क्या है ये परम्परा? पढ़े मनीष जोलानिया ये खास खबर

लव कुश जयंती की ऐसी धूम,जिसने देखा रह गया दंग,मनासा में निकला आकर्षक चल समारोह

NEWS : लव कुश जयंती की ऐसी धूम,जिसने देखा रह गया दंग,मनासा में निकला आकर्षक चल समारोह,आखिर कुशवाह समाज की क्या है ये परम्परा? पढ़े मनीष जोलानिया ये खास खबर

मनासा । नगर मे कुशवाह समाज ने लवकुश जयंती बडी धूमधाम से मनाई। जयंती के अवसर पर समाज के बंधुओ ने बुधवार को सुबह 11 बजे से समाज की धर्मशाला से नगर मे चल समारोह प्रारम्भ किया जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

बैंड-बाजों, ढोल-ढमाको के साथ नगर मे निकले चल समारोह मे लवकुश भगवान की झांकी व पालकी आकर्षण का केंद्र रही । चल समारोह कुशवाह समाज मोहल्ला ,सदर बाजार ,अल्हेड दरवाजा ,सब्जी मंडी ,जुनासाथ मोहल्ला होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया ।
चल समारोह के डीजे की धुन पर युवाओ ने नाचते झुमते हुए आनंद लिया । जगह जगह नगर मे लोगो ने चल समारोह का फूलो से स्वागत भी किया ।

क्यों मनाई जाती है ये जयंती.........
भगवान श्रीराम के सुपुत्र लव और कुश के जन्म के खुशी में भारत वर्ष में लव कुश जयंती मनाई जाती है। उत्तर भारत के कुशवाह समुदाय का यह मानना है कि श्रावण पूर्णिमा के दिन उनके पूर्वज लव और कुश का जन्म हुआ था। कुशवाहा समाज लव कुश का जन्मोत्सव मनाकर गौरवान्वित होते हैं।