BIG NEWS : नीमच में अब योजनाओं के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, शुरू हुआ ‘संकल्प से समाधान’,15 से 20 जनवरी तक पिपली चौक पर शिविर, पेंशन से पीएम आवास तक मिलेंगे लाभ,पढ़े ये खबर

नीमच में अब योजनाओं के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, शुरू हुआ ‘संकल्प से समाधान’,15 से 20 जनवरी तक पिपली चौक पर शिविर,

BIG NEWS : नीमच में अब योजनाओं के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, शुरू हुआ ‘संकल्प से समाधान’,15 से 20 जनवरी तक पिपली चौक पर शिविर, पेंशन से पीएम आवास तक मिलेंगे लाभ,पढ़े ये खबर

नीमच | 
मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद नीमच ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए ‘संकल्प से समाधान’ अभियान की शुरुआत की है। अभियान का शुभारंभ वार्ड क्रमांक-1 अंतर्गत रावण रुंडी क्षेत्र से किया गया।

नगर पालिका द्वारा लगाए गए शिविरों में उन पात्र हितग्राहियों से मौके पर ही आवेदन भरवाए जा रहे हैं, जो अब तक शासन की योजनाओं से वंचित थे। आवेदन मिलते ही संबंधित विभागों द्वारा लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ---
• पेंशन योजना
• पीएम स्वनिधि योजना
• राशन कार्ड व पात्रता पर्ची
• संबल योजना
• कर्मकार कल्याण मंडल
• प्रधानमंत्री आवास योजना
• लोक निर्माण विभाग से जुड़ी योजनाएं

यहां और इस तारीख तक लगेंगे शिविर---
• 15 से 20 जनवरी तक (अवकाश के दिन छोड़कर)
• स्थान – पिपली चौक, नीमच
• 13 जनवरी से नगर के विभिन्न वार्डों में वार्ड-वार शिविर

16 फरवरी तक चलेगा पहला चरण---
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने बताया कि अभियान का पहला चरण 12 जनवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान शहर के सभी वार्डों में क्रमवार शिविर लगाकर पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने वंचित पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।