BREAKING NEWS- रामधुन पर आपत्ति के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन,पहुंचा जीरन थाना,32 साल पुरानी परंपरा जारी रखने की करी मांग, पढ़े खबर
रामधुन पर आपत्ति के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन,
जीरन - नगर में पिछले 32 वर्षों से निरंतर निकल रही प्रभात रामधुन को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद आज बुधवार को रामधुन समिति सहित नगर के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में जीरन थाने पहुंचे। और थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर रामधुन को पूर्व की तरह जारी रखने की अनुमति देने की मांग की।

रामधुन समिति के अनुसार, प्रतिदिन सुबह करीब 3.30 से 3.45 बजे तक माइक के माध्यम से रामधुन प्रारंभ की जाती है। जिसके बाद गांधीनगर सहित नगर के विभिन्न मार्गों से प्रभात फेरी निकाली जाती है। समिति का कहना है कि यह धार्मिक आयोजन विगत 32 वर्षों से शांतिपूर्वक चलता आ रहा है। और अब तक किसी समुदाय या व्यक्ति द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई।

हालांकि हाल ही में गांधीनगर क्षेत्र के निवासी राकेश पिता बालूराम दशोरा द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस थाना जीरन में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद मंदिर के पुजारी को कई बार थाने बुलाया गया। समिति का कहना है कि पुलिस के निर्देश पर पहली ही बार में लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई थी।

इसके बावजूद लगातार शिकायतें की जा रही हैं। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि मंदिर सभी धर्मों की आस्था का केंद्र है। जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ पूजा-अर्चना होती है। गांधीनगर क्षेत्र के अधिकांश रहवासियों को रामधुन से किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। श्रद्धालुओं ने थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर क्षेत्रवासियों की भावना को ध्यान में रखते हुए रामधुन को पूर्ववत जारी रखने की अनुमति प्रदान करने की मांग की।
