NEWS- महाविद्यालय नीमच युवा उत्सव का होगा शुभारम्भ,18 को क्ले मॉडलिंग और अनेक प्रतियोगिता,वंही 19 को सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित होंगे ये कार्यक्रम, पढ़े खबर
महाविद्यालय नीमच युवा उत्सव का होगा शुभारम्भ,
नीमच। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, नीमच में दिनांक 18 एवं 19 से अंतर महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। अग्रणी महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय जनभागीदारीअध्यक्ष विश्व देव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11:00 महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक एक में संपन्न होगा।
इसके पश्चात दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम की प्रारंभिक प्रतियोगिताएं वाद विवाद, वकतृत्व कला एवं रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थी भाग लेंगे। दोपहर पश्चात कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, पोस्टर प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
युवा उत्सव के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विधाएं आयोजित की जाएगी,जिसके अंतर्गत सुगम संगीत, समूह गीत, लोक नृत्य समूह नृत्य, मूक अभिनय, स्किट, मिमिक्री इत्यादि प्रतियोगिताएं रखी गई है जिनमें विद्यार्थी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
महाविद्यालय के समस्त नियमित विद्यार्थी प्रतियोगिता संयोजकों से विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के एल जाट एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रो अपर्णा रे ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।