NEWS: आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दिए ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश

आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दिए ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश

NEWS: आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दिए ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश

नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मुझे ज्ञात हुआ है कि नीमच जिले के सिंगोली, ताल समेत कई क्षेत्रों में आसामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान है।

इसके संबंध में मैंने कलेक्टर नीमच से चर्चा कर तत्काल सर्वे कराने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना था कि प्रदेश की शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है। आपदा की हर परिस्थिति में हम किसान भाइयों के साथ हैं। किसान भाई-बहन बिल्कुल भी चिंता ना करें, उनके नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।