NEWS: सिविल सर्विसेस डे, मनासा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 700 से अधिक लोगों ने लिया लाभ, तो ADM और SDM ने भी इस तरह निभाया मानव धर्म, पढ़े खबर

सिविल सर्विसेस डे, मनासा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 700 से अधिक लोगों ने लिया लाभ, तो ADM और SDM ने भी इस तरह निभाया मानव धर्म, पढ़े खबर

NEWS: सिविल सर्विसेस डे, मनासा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 700 से अधिक लोगों ने लिया लाभ, तो ADM और SDM ने भी इस तरह निभाया मानव धर्म, पढ़े खबर

मनासा। सिविल सर्विसेस डे पर नगर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 700 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य लाभी लिया। साथ ही यहां एक और खास बात देखने को मिली। आयोजन के दौरान जिला एडीएम सुश्री नेहा मीणा और मनासा एसडीएम पवन बारिया ने भी रक्तदान कर अपना अहम योगदान निभाया। 

आपकों बता दें कि, आयोजन के दौरान नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से 756 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमे विभिन्न रोगों की जांच, उपचार व दवाई वितरण की गई। दोपहर 3 बजे तक हड्डी रोग के 22, गर्भवती महिला पंजीयन व जांच 159, शिशु रोग के 76, कोविड सैंपल कलेक्शन 61, परिवार कल्याण परामर्श 55, टीवी जांच 45 लोगों की हुई, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर और हीमो ग्लोबिन की जांच 232 की हुई। 

आयुष्मान कार्ड 34 लोगों के बनाए गए, और डिजिटल हेल्थ आईडी 120 लोगों की बनाई। जन्म से 18 साल के बच्चो की 53 की स्क्रीनिंग हुई। वृद्धजन सेवाए 46 लोगों, मानसिक रोग परीक्षण के 29, टेली कंसलटेशन के 36, आंखो की जांच 83, जनरल मेडिसिन के 185 लोगों के प्रकरण देखें गए। बड़ी संख्या में आमजन ने स्वास्थ्य मेले में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाए प्राप्त की।