NEWS : श्री पाबूजी महाराज का जन्मोत्सव,राजस्थान सरकार के मंत्री आंजना शोभायात्रा में हुए शामिल,ध्वज फहराकर रैली को किया रवाना,पढ़े ये खबर

श्री पाबूजी महाराज का जन्मोत्सव,राजस्थान सरकार के मंत्री आंजना शोभायात्रा में हुए शामिल

NEWS : श्री पाबूजी महाराज का जन्मोत्सव,राजस्थान सरकार के मंत्री आंजना शोभायात्रा में हुए शामिल,ध्वज फहराकर रैली को किया रवाना,पढ़े ये खबर

निम्बाहेड़ा / नायक समाज के आराध्य देव श्री पाबूजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन रखा गया। नगर के दशहरा मैदान स्थित अम्बामाता मन्दिर परिसर से नायक समाज की शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री  उदयलाल जी आंजना साहब सम्मिलित होकर रैली को संबोधित किया तत्पश्चात मंत्री आंजना ने श्री पाबूजी महाराज का ध्वज फहराकर शोभायात्रा(वाहन रैली) को रवाना किया। शोभायात्रा अम्बामाता मन्दिर प्रागण से प्रारम्भ हुई जहाॅं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए वाहनों पे सवार, हाथो में ध्वजा लिए भगवान तेजाजी के गीतों पर झुमते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चित्तौड़गढ़ के गांव बारू में स्थित पाबूजी महाराज मन्दिर परिसर शोभायात्रा का समापन हुआ।

इस दौरान नायक समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल नायक, मांगीलाल नायक, नारायणलाल नायक, राजकुमार नायक, रतनलाल नायक, नंदलाल नायक, मांगीलाल नायक, दशरथ नायक, श्रवण नायक, गणपत नायक, नाथुलाल नायक, रामकिशन नायक, भैरूलाल नायक, ईश्वर नायक, विष्णु नायक, लोकेश नायक, रामलाल नायक, लाखन नायक, डाडमचंद नायक, सोहनलाल नायक, अशाराम नायक एवं अर्जुन नायक सहित बडी संख्या में नायक सम्माज के गणमान्यजनं उपस्थित थे।

प्रारम्भ में नायक समाजजनों द्वारा मंत्री आंजना एवं उपस्थित अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। मंत्री आंजना ने उपस्थित समस्त नायक समाज को श्री पाबूजी महाराज की जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री आंजना ने रथ में विराजमान नायक समाज के आराध्य देव श्री पाबूजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण उन्हे नमन किया।
 
इस दौरान नगर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख,   जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष एवं विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद शमशु कमर, पार्षद जावेद खान, नितेश आंजना एवं मोहम्मद अली उपस्थित थे।