NEWS: डकैती व नकबजनी के एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज, अब राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट और अपहरण के मामले में सालों से फरार अपराधी गिरफ्तार, पढ़े खबर
डकैती व नकबजनी के एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज
चित्तौड़गढ़। थाना स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल लूट व अपहरण के सात साल पुराने मामले में फरार वांछित मध्यप्रदेश के देवास जिले के निवासी आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले का हिस्ट्रीशीटर हो करीब एक दर्जन लूट, डकैती व अपहरण के मामलों में लिप्त पाया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि, करीब सात वर्ष पूर्व निम्बाहेडा साकरिया चौराहा से नीमच हाईवे रोड पर एक ट्रक चालक को बंधक बना ट्रक व ट्रक में भरे पान मसाला को पांच व्यक्तियों द्वारा लूट करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने प्रयास कर ट्रक व माल को बरामद कर लिया था।
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी शेष होने से एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी राम सूमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सुरज कुमार, कानिस्टेबल रणजीत, अमित कुमार व राकेश द्वारा पिछले 6 माह से भरषक प्रयास कर मामले में वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के शुभ्रा खेडी कन्जर नाका थाना भौरासा जिला देवास निवासी रवि कन्जर पुत्र पंवार कंजर की तलाश मे संदिग्ध ठिकाने उज्जैन, इन्दौर, रतलाम, तलाश की। मुखबीर की सूचना पर आरोपी रवि कन्जर को उसके गांव शुभ्रा खेडी देवास से डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया।
आरोपी रवि कंजर पिछले 7 सालो मे फरारी के दौरान अपने आप को रतलाम, उज्जैन, भोपाल में काम करता रहा और अपनी पहचान छुपाता रहा, अपना नाम बदल कर रह रहा था। रवि कंजर के विरूद्व पूर्व मे एक दर्जन से अधिक लुट, डकैती, नकबजनी प्रकरण दर्ज है। आरोपी देवास जिले के भौरासा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।