NEWS: मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लूट व चोरी के डोडे जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार, पर अब इनकी तलाश, पढ़े ये खबर

मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लूट व चोरी के डोडे जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार, पर अब इनकी तलाश, पढ़े ये खबर

NEWS: मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लूट व चोरी के डोडे जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार, पर अब इनकी तलाश, पढ़े ये खबर

मंदसौर। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में विगत दिनों में लूट व चोरी की घटनाए हुयी थी। जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु मन्दसौर जिला एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे, जो एएसपी गौतम सोलंकी एवं प्रभारी एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में दिनांक- 26 मार्च को फरियादी दीपक पिता बगदीराम गायरी (23) निवासी ग्राम अमरपुरा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि, अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे व मेश बागरी के साथ मारपीट कर खेत से 40 किलोडोडा व 25 किलो पोस्तादाना लूट कर ले गये। जिस पर से धारा- 394, 506, 34 भादवि-  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी भुवानी सिंह पिता चमसिंह राजपुत निवासी जेतुपुरा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि, दिनांक 28.02.23 को अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे खेत से 30 किलो साबूत डोडा चोरी कर ले गये है। जिस पर से धारा 379 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। फरियादी रामप्रसाद पिता प्रभूलाल बावरी निवासी पामाखेडा ने थाने पर आकर रिपोर्ट कीया कि दिनांक 25.03.23 को अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे खेत से 25 किलो साबूत डोडा चोरी कर ले गये है। जिस पर से धारा 379 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मल्हारगढ पर लूट व चोरी की घटना की पतारती व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 03.04:2023 को मुखबिर सूचना पर से संदिग्ध पिंटू पिता जगदीश बावरी उम्र 20 साल निवासी जोगणी व दयाराम पिता गोविन्द बावरी उम्र 25 साल निवासी नगरोडा थाना रताजना जिला प्रतापगढ़ को पिंटू के खेत से अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पुछताछ की गई। 

दोनों आरोपियों द्वारा लूट की घटना पुष्कर पिता जगदीश बावरी निवासी जोगनी, मुन्नालाल पिता परसराम बायरी निवासी सिंदपन, विष्णु पिता लक्ष्मण बावरी निवासी जोगणी, उटल पिता रामगोपाल याद निवासी चंगेरी और समरय पिता रामेकर बावरी निवासी जोगणी के साथ मिलकर करना कबूल किया। तथा खेत में टुटे हुए डोडे होने की सूचना मदन पिता मेरुलाल रेगर निवासी अमरपुरा द्वारा देना तथा लूटा गया माल मे से 5 किलो ग्राम अपने रिश्तेदार अर्जुन पिता गोवर्धनलाल बावरी निवासी बरलेठा पंच व 2 किलो मदन रेगर को बेचने के लिए देना बताया। 

उक्त घटना में सहयोग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अर्जुन से 5 किलो पोस्तादाना व मदन रेगर से 2 किलो पोस्तादाना विधिवत जस किया गया। बाद प्रकरण के आरोपी पिंटू के कब्जे से लूट ने गया मश्रुका 5 किलो पोस्तादाना पटना में प्रयुक्त हटाव मो.सा.मांक MP43MH3992, तथा आरोपी दयाराम के कब्जे से 20 किलो डोडादुरा, घटना में प्रयुक्त डंडा व मो.सा. क्रमांक RJ355J8169 को जाम किया गया तथा प्रकरण मे धारा 8/15. एनडीपीएस एक्ट व 120 बी भादवि का इजाफा किया गया है।

प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपी पिंटू पिता जगदीश बावरी उम्र 20 साल निवासी जोगणी व दयाराम पिता गोविन्द बावरी उम्र 25 साल निवासी मगरोडा से पूर्व मे हुई साबूत डोडा चोरी की घटनाओं के संबंध मे हिकमत अमली से पुछताछ करते आरोपियों द्वारा ग्राम पामाखेडा व जेतपुरा में किसान के खेत से अपने सहयोगी 01. पुष्कर पिता जगदीश बावरी निवासी जोगणी 02. मुन्नालाल पिता परसराम बावरी निवासी सिदपन 03. विष्णु पिता लक्ष्मण बावरी निवासी जोगणी 04. उदल पिता रामगोपाल बावरी निवासी चंगेरी 05. समरथ पिता रामेश्वर बावरी निवासी जोगणी 06. सुनिल पिता गेंदमल बावरी निवासी जोगणी 07. गोपाल पिता मानसिंह बावरी निवासी जोगणी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।

अपराध क्रमांक 73/23 धारा 379 व्ादवि मे आरोपी पिंटू पिता जगदीश बावरी उम्र 20 साल निवासी जोगणी के कब्जे से 05 किलो डोडाचूरा व आरोपी दयाराम पिता गोविन्द बावरी उम्र 25 साल निवासी मगरोडा के कब्जे से 03 किलो पोस्तादाना जप्त किया गया तथा प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/15 एनडपीएस एक्ट का ईजाफा किया गया। तथा अपराध क्रमांक 74/23 धारा 379 भादवि मे गिरफ्तारशुदा आरोपी पिंटु पिता जगदीश बावरी उम्र 20 साल निवासी जोगणी के कब्जे से 02 किलो पोस्तादाना व आरोपी दयाराम पिता गोविन्द बावरी उम्र 25 साल निवासी मगरोडा के कब्जे से 02 किलो पोस्तादाना जप्त किया गया। प्रकरण में शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जमशूदा मश्रूका- 

01.25 किलो ग्राम डोडाचुरा कीमती 50000 रुपये

02.19 किलो पोस्तादाना कीमती 28500 रुपये

03. घटना मे प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक MP43MH3992 व RJ35SJ8169

04. घटना में प्रयुक्त दो लट्ठ

नाम गिरफ्तारशुदा आरोपी- 

पिंटू पिता जगदीश बावरी (20) निवासी जोगणी, दयाराम पिता गोविन्द बावरी (25) निवासी मगरोडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ, मदन पिता भेरुलाल रेगर (35) निवासी अमरपुरा और अर्जुन पिता गोवर्धनलाल बावरी (30) निवासी बरखेडा पथ को गिरफ्तार किया है। 

साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी पुष्कर पिता जगदीश बावरी निवासी जोगणी, मुन्नालाल पिता परसराम बावरी निवासी सिंदपन थाना वायडी नगर, विष्णु पिता लक्ष्मण बावरी निवासी जोगणी, उदल पिता रामगोपाल बावरी निवासी चंगेरी, समरथ पिता रामेश्वर बावरी निवासी जोगणी, सुनील पिता गेंदमल बावरी निवासी जोगणी और गोपाल पिता मानसिंह बावरी निवासी जोगणी की तलाश में जुट गई है। 

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार, उनि आर एस अमलियार, बीके एस चौधरी, पुर्णिमा सिरोहीया, प्रआर विजय परमार, नेपाल सिंह, संजय कर्णिक, आरक्षक अंकित जाट, नितेश पाटीदार, नितिश शर्मा, दिलीप मेघवाल, कुमार गोरख, शौकिन रेगर, दिलीप जाट, आलोक गुर्जर तथा सायबर सेल के प्रआर आशीष वैरागी व आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।