BREAKING NEWS : मध्यप्रदेश के इस जिला पुलिस ने की एक अनूठी पहल ,ड्यूटी दौरान महिला पुलिसकर्मियों के लिए बना तेजस्विनी वाहन, होगी ये सुविधा उपलब्ध, पढ़े खबर

पुलिस ने एक अनोखी पहल की जो काफी चर्चा में है।

BREAKING NEWS :  मध्यप्रदेश के इस जिला पुलिस ने की एक अनूठी पहल ,ड्यूटी दौरान महिला पुलिसकर्मियों के लिए बना तेजस्विनी वाहन, होगी ये सुविधा उपलब्ध, पढ़े खबर

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में पुलिस  ने एक अनोखी पहल की जो काफी चर्चा में है। जिला पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए चलित रेस्टरूम तैयार कराए है। और इस वाहन को महिला तेजस्विनी वाहन नाम दिया गया है।

इस वाहन की खास बात यह है इसमें  चलित रेस्टरूम, वॉशरूम को पुराने वाहनों को ही मॉडिफाइ करके बनाया गया है। इसलिए पुलिस लाइन में रखे खराब वाहनों को ठीक कराकर तेजस्विनी वाहन तैयार करवाए गए ।

इस पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया की महिला पुलिसकर्मियों को वीआईपी और कानून व्यवस्था ड्यूटी में सुलभ सुविधा के लिए परेशान न होना पड़े और नजदीक में यह सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला पुलिस कप्तान ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में शाजापुर पहला जिला होगा, जहां महिला कर्मचारियों के लिए नया नवाचार किया गया है।