NEWS : बाबा महाकाल लोक, श्रद्धालु और खजाना दोनों नए शिखर पर, सितंबर में लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी 10 गुना, वही खजाना भी बड़ा 3 गुना, पढ़े खबर
बाबा महाकाल लोक, श्रद्धालु और खजाना दोनों नए शिखर पर, सितंबर में लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी 10 गुना,
उज्जैन में श्री महाकाल लोक बनने के बाद यहां आस्था और खजाना दोनों ही शिखर पर पहुंच गए हैं, पिछले छह महीने में महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में प्रतिदिन 10 गुना तक बड़ी है, मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबित सितंबर 2022 तक रोजाना 15 हजार श्रद्धालु ही पहुंचते थे, जो संख्या अब 1.25 लाख से 1.50 लाख पर पहुंच गई है,
शनिवार से सोमवार के बीच यह आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच जाता है, इससे मंदिर समिति के खजाने में भी काफी इजाफा हुआ है, समिति के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2023 में 14.26 करोड़ रूपए आए, वही सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 4.97 करोड़ था, यानी 6 माह में करीब 3 गुना का इजाफा हुआ है,
महाकाल मंदिर में इन सुविधा का शुल्क यह रहता है, 750 रुपए है गर्भगृह का प्रवेश शुल्क, 250 रुपए शीर्घ दर्शन का शुल्क, 200 रुपए है भस्मआरती का शुल्क, मंगलवार से शुक्रवार आमजन दोपहर 12:30 से 4:30 बजे तक गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं, रोजाना करीब 12 हजार श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश करते हैं, श्री महाकाल लोक का लोकार्पण सितंबर 2022 में हुआ था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 351 करोड़ से कराए सौंदर्य और विकास कार्यों का लोकार्पण किया था, पहले मंदिर का क्षेत्रफल 2.82 हेक्टेयर था, जो पहले चरण के बाद 20.33 हेक्टेयर हो गया है, इसे 47 हेक्टेयर करने का प्रस्ताव है,
महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम जारी है, यह पूरा होने के बाद 50 प्रतिशत आय और बढ़ेगी, अभी जो भी कमियां थीं, उन्हें एक-एक कर दूर कर रहे हैं, यही कारण है कि उपलब्ध संसाधन में ही आय तेजी से बढ़ी है, कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर, उज्जैन