BIG NEWS: ग्राम पिपलीया रावजी में शार्ट सर्किट से लगी आग ,समय रहते फायर बिग्रेड़ ने पाया काबू, पढ़े खबर
ग्राम पिपलीया रावजी में शार्ट सर्किट से लगी आग ,समय रहते फायर बिग्रेड़ ने पाया काबू, पढ़े खबर

नीमच। गुरूवार की दोपहर मनासा तहसील अंतर्गत ग्राम पिपलियारावजी में अचानक शार्ट सर्किट से खेत की झाडिय़ों में आग लग गई। जो बाद में हवा के साथ बढ़ती गई। बाद में सूचना पर मनासा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलियारावजी निवासीओमप्रकाश पिता रतनलाल नागदा के खेत पर एकाएक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसके बाद आग खेत की मेढ पर झाडिय़ों में फैल गई। हांलाकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।