BIG NEWS: अयोध्या में भगवान श्रीराम का आगमन, देशभर में खुशी और जश्न का माहौल, मंदसौर में भी भव्य उत्सव की तैयारी, इन्हें मिलेगी मंजूरी, जिला कलेक्टर ने दिया आश्वासन, पूर्व विधायक सिसोदिया की बड़ी पहल, पढ़े खबर
अयोध्या में भगवान श्रीराम का आगमन
मंदसौर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के आगमन का उत्सव पूरे देश भर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसमें भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर भी अभूतपूर्व उत्साह के साथ सहभागी बनेगी। मंदसौर में भी विराट दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। उमंग और उल्लास के इन लम्हों को और बढ़ाने के लिए पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की पहल पर मंदसौर में 22 जनवरी के उत्सव से पूर्व व्यापारियों की मांग पर फुटकर फटाका व्यवसाय को प्रशासन द्वारा मंजूरी दी जाएगी।
भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर मंदसौर में भी भव्य उत्सव की तैयारी की जा रही है। इस दिन मंदसौर के प्रत्येक मंदिर और प्रत्येक घर में दीपावली मनाई जाएगी। इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए योग गुरु बंशीलाल टांक ने पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को सुझाव दिया कि जिस तरह दीपावली पर पटाखे जलाए जाते हैं, वैसे ही भगवान श्रीराम के आगमन उत्सव पर भी दीपावली की तरह फटाखे जला सके इसके लिए मंदसौर में फुटकर फटाका मार्केट लगना चाहिए।
सिसोदिया ने इस सुझाव को लेकर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से चर्चा की और मंदसौर में 22 जनवरी से पूर्व फुटकर फ़टाखा दुकान को अनुमति दिए जाने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताई और कहां की यदि फटाका व्यापारी मांग करेंगे तो उन्हें दुकान लगाने के लिए अनुमति दे दी जाएगी।
सिसोदिया ने मंदसौर के नागरिकों से आह्वान किया कि, भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन के उत्सव को भव्य रूप से मनाए, घर-घर दीपावली मनाई जाए और घरों पर विद्युत सज्जा के साथ ही दीप जगमगाया जाए।