NEWS-अग्रसेन महाराज का 5148 वां जयंती महोत्सव, होगा अग्रोहा भवन में अग्रवाल समाज दवारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,पढ़े खबर

अग्रसेन महाराज का 5148 वां जयंती महोत्सव,

NEWS-अग्रसेन महाराज का 5148 वां जयंती महोत्सव, होगा अग्रोहा भवन में अग्रवाल समाज दवारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,पढ़े खबर

नीमच - अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का 5148 वां जयंती महोत्सव समारोह अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में सीएसवी अग्रोहा भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र रोड लाइंस वाले सचिव अशोक मंगल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज सेवी अग्रवाल एजेंसी  निदेशक सूरजमल अग्रवाल ‌ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।  तथा सर्राफा व्यवसाई ‌ समाजसेवी पारसमणी निदेशक मुरारी लाल गर्ग अध्यक्षता करेंगे। अग्रवाल महिला उत्सव समिति के कार्यक्रम में 28 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे हमारे रिश्ते हमारी पहचान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। टीम ऑन द स्पॉट लकी ड्रॉ द्वारा बनाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

दोपहर 2 बजे कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक ट्राई साइकिल रेस,दो से भले तीन, 2:15 बजे फर्स्ट कक्षा से लेकर थर्ड कक्षा तक को कुदो खेलो जीतो हाप स्कॉच के रंग में रंगों होप स्कॉच, दोपहर 2:30 बजे महिला वर्ग के लिए ग्रुप गेम के अंतर्गत महाराज अग्रसेन के हैं।

हम वंशज प्रतियोगिता दोपहर 2:45 बजे 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग घरवाली बाहरवाली इन आउट प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे जिसकी कुर्सी उसका दम महिलाओं के लिए चेयर रेस दोपहर 3:15 बजे 10 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का गेम इसकी टोपी उसके सिर प्रतियोगिता दोपहर 2: से 3:30 बजे तक सभी वर्ग के लिए मनोरंजन गेम्स जितना इकट्ठा उतना कमाया, उल्टा पुल्टा, ताले को कर लो बंद ,आंखें बंद हिम्मत मंद, खेल ही जिंदगी, जोश में है जीत सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं, सभी वर्ग के लिए गर्मी की छुट्टी के खेल देसी मिट्टी देसी खेल चंग पे, कंकरो का दंगल पांचें,एक रानी 18 चोर केरम बाल संस्कार शाला आंतरिक मूल्यों का उत्थान बाल संस्कार प्रस्तुति दोपहर 4 बजे 5 से 75 वर्ष आयु वर्ग जीत का जुनून है तो जश्न है, अग्र मिनी ओलंपिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।