BIG NEWS: तरुण बाहेती सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे केंट थाने, इस मामले में दिए बयान, इन्होंने कहां- जेल जाने को भी तैयार, तो जिलाध्यक्ष चौरसिया का ये बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर

तरुण बाहेती सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे केंट थाने, इस मामले में दिए बयान, इन्होंने कहां- जेल जाने को भी तैयार, तो जिलाध्यक्ष चौरसिया का ये बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर

BIG NEWS: तरुण बाहेती सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे केंट थाने, इस मामले में दिए बयान, इन्होंने कहां- जेल जाने को भी तैयार, तो जिलाध्यक्ष चौरसिया का ये बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर

नीमच। जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता तरुण बाहेती शुक्रवार शाम को नीमच केंट थाने पर पहुंचे और एनसीसी के नीमच से मंदसौर शिफ्ट होने के मामले में अपने बयान दर्ज कराए।  नीमच से मंदसौर भेजे गए एनसीसी कार्यालय की पूरी कहानी का बाहेती ने खुलासा किया था और सांसद सुधीर गुप्ता की भूमिका पर सवाल खड़े गए थे। इस पर एनसीसी अधिकारी ने बाहेती के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी कि कांग्रेस नेता बाहेती ने हमारे दस्तावेज सार्वजनिक क्यों किए, एवं इनके पास जो दस्तावेज कहां से आए। इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने जिला कांग्रेस संगठन के साथ केंट पुलिस थाने में बयान दर्ज कराए। 

इसके बाद कांग्रेस नेता बाहेती ने कहा कि, मैं नीमच जिले के विकास व हितों की रक्षा के लिए जेल जाने को तैयार हूं। एनसीसी यूनिट नीमच से मंदसौर स्थानांतरित किया जाना जिले के छात्रों के साथ अन्याय है, उनके हितों के साथ कुठाराघात है। कांग्रेस नेता बाहेती के केंट पुलिस थाने पर बयान दर्ज कराने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सेवादल अध्यक्ष रणजीत सिंह बबली तंवर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमल मित्तल, गोलू यादव भी साथ पहुंचे।

कांग्रेस नेता बाहेती ने विगत दिनों मीडिया के समक्ष मय दस्तावेज के खुलासा किया था कि नीमच जिले से 5 एमपी एनसीसी इकाई (स्वतंत्र) को मंदसौर स्थानांतरित कर दिया है। इसमें  सांसद सुधीर गुप्ता की भूमिका है। साथ ही जानकारी दी थी कि एनसीसी यूनिट के नीमच से मंदसौर जाने से जिले के हजारों छात्रों का नुकसान होगा। उनके हित प्रभावित होंगे क्योंकि एनसीसी यूनिट के कारण जिले के छात्रों को पुलिस व सेना की भर्ती में वरीयता मिलती थी, लेकिन अब एनसीसी यूनिट जाने से छात्रों को अब मंदसौर का मुंह ताकना पड़ेगा । 

बाहेती ने मीडिया के समक्ष सांसद पर नीमच जिले से भेदभाव करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे। साथ ही एनसीसी कैडेट्स के साथ सांसद के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था। इस खुलासे के बाद जिले की जनता के बीच सांसद की छबि धूमिल हो रही थी। एनसीसी मामले के तूल पकड़ने के बाद एनसीसी नीमच के कमांडिंग आफिसर ने विगत दिनों पुलिस थाना नीमच केंट पर एक लेखी आवेदन दिया और एनसीसी कार्यालय के गोपनीय दस्तावेज के दुरुपयोग की शिकायत की थी। 

इस शिकायत के बाद मामले के जांच अधिकारी एसआई शिशुपाल सिंह गौड़ ने कांग्रेस नेता व जिला पंचायत नीमच के सदस्य तरुण बाहेती को कथन के लिए सूचना पत्र जारी किया था और उन्हें थाने तलब किया था। एनसीसी स्थानांतरण के इस चर्चित मामले में कांग्रेस नेता तरुण बाहेती शुक्रवार शाम को एकाएक पुलिस थाना नीमच केंट पहुंचे और अपने कथन दर्ज कराए। कांग्रेस नेता बाहेती ने कथन देने के बाद कहा मैं जिले और यहां के नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर आवाज उठाता रहूंगा। जिले के विकास व हितों की किसी भी स्तर पर अनदेखी नहीं होने दूंगा। मैं नीमच जिले की उन्नति व विकास के लिए, नागरिकों के लिए व छात्रों के हितों के लिए जेल जाने को तैयार हूं। 

सांसद गुप्ता सिर्फ मंदसौर का विकास चाहते हैं, नीमच का नहीं-

कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य बाहेती ने एक बार फिर सांसद सुधीर गुप्ता पर आरोप लगाया कि सांसद सिर्फ मंदसौर जिले का विकास चाहते हैं, उन्हें नीमच जिले से कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि नीमच जिला होने के बाद भी अब तक कई शासकीय विभागों के मुख्यालय मंदसौर में ही संचालित हो रहे हैं और नीमच में सिर्फ उप कार्यालय ही है। कोटा-बांसवाड़ा हाई-वे सहित कई सौगाते पूर्व में सांसद छीन चुके हैं और अब एनसीसी यूनिट को छीना जा रहा है। सांसद का जिले के साथ सौतेला बर्ताव निरंतर जारी है। मैं कांग्रेस को साथ लेकर सांसद की इन प्रयासों का निरंतर विरोध करता रहूंगा एवं आवाज उठाता रहूंगा। क्योंकि हमारे जिले के भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सांसद के सामने मौन धारण कर रखा है।

पूरा संगठन बाहेती के साथ- अनिल चौरसिया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने नीमच के हित में सही मुद्दा उठाया है और पूरा जिला कांग्रेस संगठन तरुण बाहेती के साथ खड़ा है । आज सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष पुलिस थाने आये है। सांसद सुधीर गुप्ता हर सुविधा को मंदसौर ले जा रहे हैं जो नीमच के हितों के साथ कुठाराघात है ।  एनसीसी मामले में अगर तरुण बाहेती पर मुकदमा दर्ज होता है तो हम सब कांग्रेसजन उनके साथ जेल यात्रा करने को तैयार है।