BIG NEWS: उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण में पाई गई अनियमितताएं, स्व सहायता समूह को एसडीएम ने किया निलंबित, मामला मनासा के इस गांव का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण में पाई गई अनियमितताएं

BIG NEWS: उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण में पाई गई अनियमितताएं, स्व सहायता समूह को एसडीएम ने किया निलंबित, मामला मनासा के इस गांव का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। बुधवार को मनासा अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया ने सुवासरा बुजुर्ग में शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनाज वितरण में अनियमित पाए जाने पर श्री देवनारायण महिला स्व सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि, जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनोद नागौर द्वारा शिकायत मिलने पर भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर पहुंच गेहूं चावल एवं शक्कर स्टॉक की जांच की। पीडीएस पोर्टल, पीओएस मशीन अनुसार शेष स्टार में कम मात्रा में गेहूं चावल शक्कर पाई गई। जिसका प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित किया गया। नोटिस जवाब में स्व. सहायता समूह द्वारा स्पष्ट संतोष पूर्वक जवाब नहीं देने पर वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन के पाए जाने पर श्री देवनारायण महिला स्व सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।