BIG NEWS: राह चलते नकली नोटों का सौदा, गड्डी बनाकर करता लोगों से धोखधड़ी, अवैध कामों में महारथ हासिल, अब मास्टर माइंड कादम चढ़ा YD नगर पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

राह चलते नकली नोटों का सौदा, गड्डी बनाकर करता लोगों से धोखधड़ी, अवैध कामों में महारथ हासिल, अब मास्टर माइंड कादम चढ़ा YD नगर पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

BIG NEWS: राह चलते नकली नोटों का सौदा, गड्डी बनाकर करता लोगों से धोखधड़ी, अवैध कामों में महारथ हासिल, अब मास्टर माइंड कादम चढ़ा YD नगर पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में, महेन्द्र तारणेकर अति. पुलिस अधीक्षक, परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडी. नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. विनय बुंदेला थाना वायडी नगर द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने हमारह फोर्स के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान मुलतानपुरा फंटा पर नाकाबंदी की, और विधीवत् आरोपी कादम हुसैन पिता सलाम खाँ (40) निवासी ग्राम बिल्लोद थाना नाहरगढ मंदसौर के कब्जे से सफेद रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार क्रमांक MP.14.CB.4065, 500  रूपये के नोट की 2 गड्डी जब्त की।

जिसमे ऊपर तथा नीचे की तरफ 500-500 रूपये के नोट एवं बीच मे 98-98 कोरे कागज के नोट के आकार के टुकडे, 200 रूपये का 1 नोट,  100 रूपये का 1 नोट दोनो नोट किसी सफेद केमिकल मे सने हुए, 100 रूपये का एक नोट जो काले रंग का किसी केमिकल से सना हुआ, 2 बाटल टिंचर आयोडिन की, 2 चूने की पुडिया, 1 गोल्डन रंग का सैमसंग कम्पनी का मोबाईल जप्त किया। 

आरोपी के द्वारा राह चलते कई लोगो से सौदेबाजी कर एसी नोटो की गड्डियां, जिनमें नोटो के बीच मे नोटो के आकार के कोरे कागज लगाकर, चलते फिरते लोगों के साथ काफी कम भाव मे सौदा करके धोखे से उनको गड्डियां देकर चतुराई से निकल जाता था, तथा कुछ ग्राहको को असली नोट को टिंचर आयोडिन मे भिगोकर यह बताकर देता था कि उन नोटों को चुने के पानी मे भिगोकर सुखाने पर वह नोट असली जैसे दिखने लगेंगे। 

उसी तरह उनसे एडवांस रूपया प्राप्त कर लेता था, जो आरोपी कादम हुसैन खाँ के द्वारा आम लोगो के साथ क्षैत्र मे कई लोगो के साथ धोखाधडी की गई है, जो थाना दलौदा मे सन् 2020 मे भी आरोपी कादम पर राह चलते लोगो से सौदेबाजी कर नोटो की गड्डियां जिनमें नोटो के बीच मे नोटो के आकार के कोरे कागज होते थे, चलते फिरते लोगों के साथ भाव तौल करके आमजनो के साथ ठगी करने का 1 प्रकरण दर्ज है। वायडीनगर पुलिस द्वारा इस संबंध मे आरोपी से और भी पुछताछ जारी है। आरोपी कादम हुसैन के विरूद्ध थाना हीरानगर इन्दौर मे अपराध क्र. 532/16 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट का प्रकरण स्मैक का तथा थाना दलौदा मे सन् 2020 मे थाना दलौदा मे अपराध क्र. 302/20 धारा 489-A, 489B, 489C भादवि का नकली नोट संबंधी 01 प्रकरण दर्ज है ।

जप्तशुदा मश्रुका-

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सफेद रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार क्रमांक- MP.14.CB.4065, 500 रूपये के नोट की 2 गड्डी, जिसमे ऊपर तथा नीचे की तरफ 500-500 रूपये के नोट एवं बीच मे 98-98  कोरे कागज के नोट के आकार के टुकडे, 200 रूपये का 1 नोट, 100 रूपये का 1 नोट दोनो नोट किसी सफेद केमिकल मे सने हुए, 100 रूपये का एक नोट जो काले रंग का किसी केमिकल से सना हुआ, 2 बाटल टिंचर आयोडिन की, 2 चूने की पुडिया, 1 गोल्डन रंग का सैमसंग कम्पनी का मोबाईल कुल कीमती करीबन 3 लाख 17 हजार रूपये ।

पुलिस टीम-  उनि. विनय बुंदेला, प्रआर चन्द्रप्रकाश, विवेकसिंह, नरेन्द्र सांवलिया, आरक्षक पिकेश लबाना, पुष्कर धनगर, अर्जुन सिहं, मनीष मोगिया, विमल सांकल और शोकिन का सराहनीय योगदान रहा।