BIG NEWS: देसी गाय पालने पर मिलेगा अनुदान, तो खुला छोड़ने पर जुर्माना, MP सरकार इन किसानों को हर माह देगी इतनी राशि, CM शिवराज के बड़े ऐलान !... पढ़े खबर

देसी गाय पालने पर मिलेगा अनुदान, तो खुला छोड़ने पर जुर्माना, MP सरकार इन किसानों को हर माह देगी इतनी राशि, CM शिवराज के बड़े ऐलान !... पढ़े खबर

BIG NEWS: देसी गाय पालने पर मिलेगा अनुदान, तो खुला छोड़ने पर जुर्माना, MP सरकार इन किसानों को हर माह देगी इतनी राशि, CM शिवराज के बड़े ऐलान !... पढ़े खबर

डेस्क। एमपी में गायों को लेकर सरकार बड़ा फैसला करने जा रही है। एक तरफ जहां देसी गाय पालने पर सरकार अनुदान देगी, तो दूसरी तरफ गायों को आवारा छोड़ने पर जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी। नीति आयोग की एक कार्यशाला में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने ऐलान किया है कि, प्रदेश में जो किसान देसी गाय पालेंगे उन्हें प्रति महीने 900 अनुदान रुपये का अनुदान दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज के अनुसार यह फैसला प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिहाज से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सरकार जिस तरह से किसानों को रासायनिक खाद पर सब्सिडी और दूसरी सहायता देती है, उसी तरह  से प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। प्राकृतिक खेती के लिए देसी गाय जरूरी है। सीएम ने कहा कि, खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि किट खरीदने के लिए 75 प्रतिशत राशि भी सरकार देगी। 

प्राकृतिक खेती को लेकर सीएम ने किया ट्वीट- 

प्राकृतिक खेती अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में होती है। लोगों को उपदेश देने के पहले स्वयं अमल करना चाहिए, इसलिए मैंने अपने खेतों में 5 एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का निर्णय लिया। अपने मंत्री मित्रों से भी कहा है कि, पूरी नहीं तो कुछ भाग में प्राकृतिक खेती प्रारंभ करें। 1 लाख 65 हजार किसानों ने प्राकृतिक खेती में रुचि दिखाई है, हम उन्हें सहयोग व प्रोत्साहित करेंगे। हम हर ब्लॉक में 5 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करेंगे, जो ट्रेनिंग देकर किसानों को प्राकृतिक खेती हेतु प्रेरित करेंगे। इसके लिए हम कार्यकर्ताओं को मानदेय भी देंगे। 

गौरतलब है कि सरकार एक तरफ जहां गाय पालने पर अनुदान देगी, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई किए जाने की भी तैयारी है, जो गायों को आवारा छोड़ देते हैं। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव आने वाला है। इसके तहत आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए प्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दी जाएगी। अब देखना यह होगा कि, सरकार के यह दोनों कदम गायों को सड़क पर आवारा छोड़ने से छुटकारा पाने के लिए कितना कारगर साबित होगा।